newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story: “द केरल स्टोरी” टीज़र के आने के बाद लोगों ने क्या कहा, कांग्रेस के लीडर ने फिल्म को बैन करने की मांग की

The Kerala Story: इस फिल्म पर एफआईआर दर्ज़ करने की बात पहले ही हुई है वहीं कांग्रेस के एक लीडर ने अब इस फिल्म के बैन करने की मांग की है। यहां हम इस बारे में आपको बताएंगे इसके अलावा इस विषय पर लोगों का क्या कहना है वो भी आपको बताने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। द केरला स्टोरी फिल्म के टीज़र पर विवाद बढ़ने लगा है। जब से टीज़र आया है उसको लेकर विवाद गहराने लगा है। पहले इस टीज़र के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई गई है और एक फिल्म को लेकर बैन करने की मांग भी उठने लगी है। द केरला स्टोरी फिल्म में उन हिन्दू और क्रिश्चियन महिलाओं की कहानी को दिखाने का प्रयास किया गया है जिन्हें जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तन कराया गया और फिर उन्होंने सीरिया भेज दिया गया या फिर आईएसआईएस में शामिल किया गया। द केरला स्टोरी के टीज़र में दिखाया गया है कैसे 32000 महिलाओं का जबरन इस्लामिक धर्म परिवर्तन कराकर या तो सीरिया और अफगानिस्तान की जेलों में डाल दिया गया या फिर उन्हें आईएसआईएस में शामिल किया गया है। इस फिल्म पर एफआईआर दर्ज़ करने की बात पहले ही हुई है वहीं कांग्रेस के एक लीडर ने अब इस फिल्म के बैन करने की मांग की है। यहां हम इस बारे में आपको बताएंगे इसके अलावा इस विषय पर लोगों का क्या कहना है वो भी आपको बताने का प्रयास करेंगे।

केरल के कांग्रेस लीडर वीडी सतीशन का कहना है कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। क्योंकि ये फिल्म झूठी खबर फैला रही है। इस कारण से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बात चल रही है। इससे पहले भी फिल्म में बताए जा रहे आंकड़ों को लेकर भी फिल्म के टीज़र पर एफआईआर दर्ज़ करने की बात की गई है। केरल कांग्रेस लीडर विडी सतीशन का कहना है “मैंने टीज़र को देखा है, वो सीधे झूठी खबर फैला रही है। ऐसा कुछ भी केरल में हुआ नहीं है। अन्य राज्यों के सामने ये सिर्फ केरल की छवि को नीचा गिराने का प्रयास है। ये घृणा को बढ़ावा दे रही है, इसलिए इसे प्रतिबंध करना चाहिए। सामान्य परिदृश्यों में हम किसी भी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ हैं लेकिन अगर इस प्रकार की झूठी खबर फैलाने वाली फिल्म बनती हैं तो उस पर प्रतिबंध जरूर लगना चाहिए।”

आगे उन्होंने कहा “राज्य की पुलिस के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है। अगर केंद्रीय इंटेलिजेंस के पास ऐसा कुछ है तो उन्हें जनता के सामने उसे रखना चाहिए। ये रिकॉर्ड हैं, ये महिलाओं की लिस्ट है, ये महिलाओं का पता है जिन्होंने आईएस ज्वाइन किया, जिन्हे केरल से भर्ती किया गया।” इस तरह की बात कांग्रेस के लीडर ने की है वहीं लोगों का इस पर क्या कहना है वो भी जान लीजिए।

एक यूजर ने लिखा है कि, सिर्फ आँकड़ों की बात नहीं है। क्या आप सोचते हैं 32000 लोगों को मारना गलत है और 1 को मारना सही है। अगर एक भी ऐसी घटना है तो कई और भी हो सकती हैं।

एक यूजर ने द केरल स्टोरी फिल्म को सभी को देखने की गुजारिश की है।

एक यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है, जिसमें 20000 महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन को दिखाया गया है।

एक यूजर ने वामपंथी दलों पर निशाना साधते हुए लिखा है चर्च और हिन्दू संगठन जहां धर्म परिवर्तन जैसे विवाद और लड़कियों को सीरिया, यमन और आईएसआईएस में शामिल करने वाले मुद्दों को उठा रही है वहीं वामपंथी कह रहे हैं कि लव जिहाद कहीं है ही नहीं।


एक यूजर ने लिखा है कि केरल के डीजीपी ने केरल मुख्यमंत्री के कहने पर एफआईआर दर्ज़ करा दी है। डर का माहौल है।