![The Kerala Story: “द केरल स्टोरी” टीज़र के आने के बाद लोगों ने क्या कहा, कांग्रेस के लीडर ने फिल्म को बैन करने की मांग की](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2022/11/KERALA-STORY-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। द केरला स्टोरी फिल्म के टीज़र पर विवाद बढ़ने लगा है। जब से टीज़र आया है उसको लेकर विवाद गहराने लगा है। पहले इस टीज़र के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई गई है और एक फिल्म को लेकर बैन करने की मांग भी उठने लगी है। द केरला स्टोरी फिल्म में उन हिन्दू और क्रिश्चियन महिलाओं की कहानी को दिखाने का प्रयास किया गया है जिन्हें जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तन कराया गया और फिर उन्होंने सीरिया भेज दिया गया या फिर आईएसआईएस में शामिल किया गया। द केरला स्टोरी के टीज़र में दिखाया गया है कैसे 32000 महिलाओं का जबरन इस्लामिक धर्म परिवर्तन कराकर या तो सीरिया और अफगानिस्तान की जेलों में डाल दिया गया या फिर उन्हें आईएसआईएस में शामिल किया गया है। इस फिल्म पर एफआईआर दर्ज़ करने की बात पहले ही हुई है वहीं कांग्रेस के एक लीडर ने अब इस फिल्म के बैन करने की मांग की है। यहां हम इस बारे में आपको बताएंगे इसके अलावा इस विषय पर लोगों का क्या कहना है वो भी आपको बताने का प्रयास करेंगे।
केरल के कांग्रेस लीडर वीडी सतीशन का कहना है कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। क्योंकि ये फिल्म झूठी खबर फैला रही है। इस कारण से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बात चल रही है। इससे पहले भी फिल्म में बताए जा रहे आंकड़ों को लेकर भी फिल्म के टीज़र पर एफआईआर दर्ज़ करने की बात की गई है। केरल कांग्रेस लीडर विडी सतीशन का कहना है “मैंने टीज़र को देखा है, वो सीधे झूठी खबर फैला रही है। ऐसा कुछ भी केरल में हुआ नहीं है। अन्य राज्यों के सामने ये सिर्फ केरल की छवि को नीचा गिराने का प्रयास है। ये घृणा को बढ़ावा दे रही है, इसलिए इसे प्रतिबंध करना चाहिए। सामान्य परिदृश्यों में हम किसी भी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ हैं लेकिन अगर इस प्रकार की झूठी खबर फैलाने वाली फिल्म बनती हैं तो उस पर प्रतिबंध जरूर लगना चाहिए।”
आगे उन्होंने कहा “राज्य की पुलिस के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है। अगर केंद्रीय इंटेलिजेंस के पास ऐसा कुछ है तो उन्हें जनता के सामने उसे रखना चाहिए। ये रिकॉर्ड हैं, ये महिलाओं की लिस्ट है, ये महिलाओं का पता है जिन्होंने आईएस ज्वाइन किया, जिन्हे केरल से भर्ती किया गया।” इस तरह की बात कांग्रेस के लीडर ने की है वहीं लोगों का इस पर क्या कहना है वो भी जान लीजिए।
Dear Tiks,
It is not about the numbers. Do you think killing 32000 is wrong but killing one is correct?
To counter the ‘The Kerala Story’ you shall prove there was not even a single incident. If there was one incident, there can be many.— Kannan (@rkpTheGod) November 9, 2022
एक यूजर ने लिखा है कि, सिर्फ आँकड़ों की बात नहीं है। क्या आप सोचते हैं 32000 लोगों को मारना गलत है और 1 को मारना सही है। अगर एक भी ऐसी घटना है तो कई और भी हो सकती हैं।
#TheKeralaStory true story.. Everyone plz watch
— Dipika Singh Thakur (@DipikaSThakur) November 9, 2022
एक यूजर ने द केरल स्टोरी फिल्म को सभी को देखने की गुजारिश की है।
Congress asking for a ban on The Kerala Story, which is about forced conversion of 20 K woman and their export to Syria. Why? @rishibagree
— Mahendra Arya (@mahendra_arya) November 9, 2022
एक यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है, जिसमें 20000 महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन को दिखाया गया है।
Church and the Hindu organisations alike raised the issue of girls being groomed, converted and sent to Syria and Yemen to fight alongside ISIS terrorists.
But the left liberals said “Love Jihad doesn’t exist”
That’s why we need films like #TheKeralaStory
— Monica Verma (@TrulyMonica) November 4, 2022
एक यूजर ने वामपंथी दलों पर निशाना साधते हुए लिखा है चर्च और हिन्दू संगठन जहां धर्म परिवर्तन जैसे विवाद और लड़कियों को सीरिया, यमन और आईएसआईएस में शामिल करने वाले मुद्दों को उठा रही है वहीं वामपंथी कह रहे हैं कि लव जिहाद कहीं है ही नहीं।
kerala ke DGP ne fir file krawa di is movie par CM ke kahne se ! Dar ka mahol hai#TheKeralaStory @rupamurthy1 @JPSingh8888 @bodyfixator @abbas_nighat
— Rajjan108 (@rajjan88664) November 9, 2022
एक यूजर ने लिखा है कि केरल के डीजीपी ने केरल मुख्यमंत्री के कहने पर एफआईआर दर्ज़ करा दी है। डर का माहौल है।