newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Legend Of Maula Jatt: क्या इतने कड़े विरोध के बाद भी रिलीज़ होगी, पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट

The Legend Of Maula Jatt: खबर ये आ रही थी कि जल्द ही द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट फिल्म भारत में रिलीज़ होगी। हालांकि बहुत से लोग फिल्म की भारत में रिलीज़ को लेकर खुश हैं, वहीं बहुत से लोग इस फिल्म की भारत में रिलीज़ को लेकर नाराज़गी भी जता रहे हैं। ऐसे में सवाल बनता है, कि क्या पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट भारत में रिलीज़ हो भी पाएगी या फिर नहीं।

नई दिल्ली। हाल ही में पाकिस्तान की एक फिल्म की खूब चर्चा हुई। जिसका नाम है – द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट। इस फिल्म के बारे में पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी खूब चर्चा हुई और बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक सफल फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म को पाकिस्तान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया जा रहा है जिसने पाकिस्तान के अलावा विदेशों में भी नाम कमाया है। द लीजेंड और मौला जट्ट की सफल चर्चा और सफलता के बाद फिल्म की भारत में रिलीज़ को लेकर भी चर्चा जोरों से है। खबर ये आ रही थी कि जल्द ही ये फिल्म भारत में रिलीज़ होगी। उसके बाद खबर ये आई कि इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया जाएगा। हालांकि बहुत से लोग फिल्म की भारत में रिलीज़ को लेकर खुश हैं वहीं बहुत से लोग इस फिल्म की भारत में रिलीज़ को लेकर नाराज़गी भी जता रहे हैं। ऐसे में सवाल बनता है, कि क्या पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट भारत में रिलीज़ हो भी पाएगी या फिर नहीं।

पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट की रिलीज़ के अधिकार ज़ी स्टूडियो के पास हैं। खबरें ऐसी हैं कि इस फिल्म को 30 दिसंबर को ज़ी स्टूडियो के बैनर के तले भारत में रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज़ पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लग गई है। जी हां “केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड” जहां से सभी फिल्मों को फिल्म रिलीज़ होने और न रिलीज़ होने का प्रमाणपत्र मिलता है उसने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी है। बॉलीवुड हंगामा की खबर को मानें, ज़ी स्टूडियो के द्वारा इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर पहले ही अनुमति मिल गई थी लेकिन सोमवार को इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर सीबीएफसी यानि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने रोक लगा दी है।

बॉलीवुड हंगामा ने बताया कि अब तक ये सुनिश्चित नहीं हुआ है कि, इस फिल्म के प्रमाणपत्र को निरस्त किया गया है या नहीं, लेकिन फिल्म की रिलीज़ पर अनिश्चितकाल के लिए रोक जरूर लग गई है। फ़िलहाल पाकिस्तानी फिल्म को 30 दिसंबर को रिलीज़ नहीं किया जाएगा। इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के कार्यकर्ताओं ने पहले ही आपत्ति दर्ज़ कराई थी। उनका कहना था कि वो इस फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं होने देंगे और अगर ये फिल्म रिलीज़ होती है तो सिनेमाघरों को विरोध का सामना करना पड़ेगा, और इस फिल्म को रिलीज़ किए जाने के बाद बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

मनसे के कार्यकर्ता, पिछले कई महीनों से ये आवाज़ उठा रहे हैं और उनका कहना है कि कोई भी पाकिस्तानी कलाकार और पाकिस्तानी फिल्म भारत में दिखाई नहीं जानी चाहिए। अगर कोई भी पाकिस्तान फिल्म के साथ कोई भी प्रकार का व्यापार करता है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। मनसे की इस चेतावनी के बाद भी फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा था लेकिन अब खुद सीबीएफसी ने फिल्म की रिलीज़ पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है। फ़िलहाल द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट फिल्म की रिलीज़ की कोई संभावना नहीं है।