
नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ नया रिलीज होता रहता है। जिसकी वजह से दर्शकों का एंटरटेनमेंट बरक़रार रहता है। दर्शकों को भरपूर मात्रा में एंटरटेनमेंट का डोज परोसने के लिए कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। इन सभी पर अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज और फ़िल्में रिलीज की जाती हैं। ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार भी ऐसा ही एक प्लेटफार्म है, जहां आप क्रिकेट मैच से लेकर नए-नए सीरीज तक का आनंद ले सकते हैं।
पिछले महीने जहां आपने हॉटस्टार पर आशिकाना सीजन 4, गुड नाईट और आईबी 7 जैसे वेब सीरीज और फिल्मों का लुत्फ़ उठाया तो वहीं अब अगस्त के महीने में भी हॉटस्टार आपके मनोरंजन का कोटा डबल करने के लिए आ रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं हॉटस्टार पर इस महीने आने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में…
Dayaa
रिलीज डेट – 4 अगस्त
दया लोकप्रिय बंगाली सीरीज तकदीर का रीमेक है। सीरीज की कहानी फ्रीजर वैन के एक ड्राइवर के इर्द-गिर्द घूमती है और जब उसे अपनी वैन के अंदर एक डेड बॉडी मिलती है तो उसका जीवन अप्रत्याशित मोड़ लेता है। दया का निर्देशन पवन सादिनेनी द्वारा किया गया है और इसमें जेडी चक्रवर्ती, ईशा रेब्बा, रेम्या नामबीसन और पृथ्वी राज प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
Ahsoka
रिलीज डेट – 23 अगस्त
अहसोका द स्टार वार्स ब्रह्मांड में नई श्रृंखला का प्रतीक है। द मांडलोरियन में लंबे समय से प्रतीक्षित डेब्यू के बाद यह श्रृंखला अहसोका टैन की कहानी को जारी रखेगी। अहसोका के किरदार को एशले एक्स्टीन ने आवाज दी है। श्रृंखला के श्रोता डेव फिलोनी हैं, जो शो के निर्माता, लेखक और निर्माता के रूप में कार्य करते हैं।