नई दिल्ली। आदित्य चोपड़ा ने पहली बार किसी सीरीज में अपना इंटरव्यू दिया है। हमेशा मीडिया से दूर रहने वाले आदित्य चोपड़ा, यशराज फिल्म्स के कर्ता-धर्ता हैं। जिसे उनके पिता यश चोपड़ा ने, उनकी फिल्मों ने बनाया और उनके सपने ने बनाया है। आज यशराज फिल्म्स भारत का जाना-माना प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस है जो पठान जैसी सफल फिल्मों का निर्माण करता है। आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा के साथ शाहरुख खान ने कई फिल्में की हैं। 90 के दशक में युवाओं के दिल में प्यार की धड़कन को जिसने धड़काया उस शख्स का नाम है “शाहरुख खान”। लेकिन शाहरुख खान को रोमांटिक हीरो की तरह दर्शाने का काम, जिसने किया वो है “यश चोपड़ा” और उनकी पीढ़ी को संभालते हुए “आदित्य चोपड़ा”। आदित्य चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स की द रोमैंटिक्स सीरीज में कई खुलासे किए साथ ही हमेशा नेपोटिज़्म का दंश झेलने वाले आदी ने नेपोटिज़्म के बारे में भी खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने क्या कुछ कहा है, यहां हम वही बताने वाले हैं।
आदित्य चोपड़ा ने कई साल बाद या कह लें पहली बार किसी सीरीज में इंटरव्यू दिया है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई डॉक्यूमेंट्री सीरीज में करीब 35 सितारों ने अपने हिस्से के अनुभव को साझा किया है। आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान ने भी अपनी 90 के दशक की फिल्म और यश चोपड़ा के साथ हुए अनुभव को साझा किया है। इसके अलावा कई बातों पर बात करने के साथ ही आदित्य चोपड़ा ने नेपोटिज़्म पर बात रखी है।
नेपोटिज़्म के बारे में बात करते हुए आदित्य चोपड़ा ने खुद के भाई उदय चोपड़ा को ही भीड़ में शामिल कर लिया। आदित्य चोपड़ा ने कहा, “लोग एक बात को भूल जाते हैं, कि प्रतिष्ठित परिवार से आने वाला हर व्यक्ति भाग्यशाली नहीं होता है। मैं किसी दूसरे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता बल्कि खुद के परिवार से उदाहरण लेना चाहता हूं। और नेपोटिज़्म को लेकर होने वाली बहस को स्पष्ट करना चाहता हूं। मेरा भाई (उदय चोपड़ा) एक्टर है, लेकिन वो सफल नहीं है। जबकि वो सबसे बड़े फिल्म निर्माता और मौजूदा दौर के एक बड़े फिल्ममेकर का भाई है।”
The Romantics: “I told Shah Rukh Khan, ‘In this country, a superstar will only be that person who will be every mother’s son, every sister’s brother and every college girl’s fantasy'” – Aditya Chopra@iamsrk#AdityaChopra #theromanticsnetflix @yrf @iamsrkclub pic.twitter.com/HDlSVE0Tm1
— SRK Next Update (@srkfcudr) February 15, 2023
आगे आदित्य ने कहा, “भले ही यशराज फिल्म्स ने कई लोगों को लांच किया हो और करोड़ों रूपये खर्च किए हों। लेकिन फिर भी हम खुद के भाई उदय चोपड़ा को स्टार नहीं बना पाए। हम खुद इसीलिए ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि हकीकत है कि ये दर्शक का फैसला होता है कि वो (दर्शक) किसे देखना चाहते हैं और किसे नहीं। अगर आप फ़िल्मी परिवार में जन्म लेते हैं तो आपके लिए ऑडिशन देना आसान होता है लेकिन आप दर्शकों को कितना पसंद आते हैं उनके दिलों में कितना छाते हैं, ये सिर्फ दर्शक तय करते हैं।”
Betul, dilahirkan dalam keluarga masyhur bukan tiket untuk ‘meletup’, pengarah #DilwaleDulhaniaLeJayenge Aditya Chopra anak kepada mendiang Yash Chopra memberi contoh adiknya, Uday Chopra yang gagal meledak jadi pelakon Bollywood most wanted – siri 4 episod The Romantics,netflix pic.twitter.com/YzocRzvTC1
— jaydee mohamad (@jaydeesm) February 14, 2023
आपको बता दें उदय चोपड़ा ने मोहब्बते फिल्म से डेब्यू किया था उसके बाद उन्होंने “मेरे यार की शादी है”, “मुझसे दोस्ती करोगे” और “धूम” फ्रेंचाइजी में काम किया। आखिरी बार उदय चोपड़ा “धूम 2” में दिखे थे। द रोमैंटिक्स में उदय चोपड़ा ने भी अपनी बात रखी है और किस्से साझा किए हैं। आपको बता दें हमेशा यशराज फिल्म्स व अन्य पर, नेपोटिज़्म के आरोप लगते रहते हैं और पहली बार, बात करते हुए आदित्य चोपड़ा ने उसी पर चुप्पी तोड़ी है। हालांकि यशराज फिल्म्स पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में ज्यादातर वही लोग हैं जिन्होंने यशराज फिल्म्स की फिल्मों में काम किया है।