
नई दिल्ली। स्मृति मूंदड़ा की डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोमैंटिक्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है। रिलीज़ होने के बाद बहुत से दर्शकों ने देख लिया है और जिन्होंने नहीं देखा उनके लिए प्रस्तुत खबरें, इस डॉक्यूमेंट्री के हिस्सों को महसूस करने का बेहतर साधन है। इस सीरीज में बहुत सी बात का लोगों को पता लगा है लेकिन सीरीज की ज्यादातर बात लोगों के सामने पहले ही थीं। कुछ नई बातें लोगों को पसंद आई, लेकिन सिनेमा-प्रेमियों को ये सीरीज उतनी खास नहीं लगी, जितनी उत्सुकता से सिनेफ़ाइल इसका इंतज़ार कर रहे थे। वैलेंटाइन डे पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई द रोमैंटिक्स सीरीज में बहुत से खुलासे हुए हैं और एक खुलासा किया पहली बार इंटरव्यू देने वाले आदित्य चोपड़ा ने। आदित्य चोपड़ा ने 90 के दशक में शाहरुख खान को सफलता का एक ऐसा मंत्र दिया जिस मन्त्र और शाहरुख खान की प्रतिभा ने आज शाहरुख खान को लोगों के दिलों का किंग खान, और बादशाह बना दिया। यहां हम आदित्य चोपड़ा के उसी मंत्र के बारे में बात करेंगे।
शाहरुख खान ने यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, यशराज बैनर के तले बनी एक ऐसी फिल्म है जो आज भी सिनेमाघरों में देखी जा रही है और दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही है। शाहरुख खान बॉलीवुड में बतौर एक्शन हीरो काम करने के लिए आए थे, लेकिन यशराज फिल्म के दो टीचर्स ने शाहरुख खान को रोमांटिक-किंग बना दिया और वो सभी के दिलों में राज करने लगे। वो हवाओं में बसने लगे और वो इस दुनिया के सबसे ज्यादा पसंदीदा सितारों में से एक हो गए।
शाहरुख खान क्योंकि एक्शन फिल्म्स करने आए थे इसलिए जब भी आदित्य चोपड़ा से किसी लव-स्टोरी फिल्म के लिए मिलते थे तो शाहरुख खान ज्यादा ध्यान नहीं देते थे क्योंकि शाहरुख सिर्फ एक्शन फिल्म्स करना चाहते थे। शाहरुख खान उस वक़्त तो आश्चर्यचकित भी हो गए जब आदित्य ने उन्हें “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” की स्क्रिप्ट सुनाई। शाहरुख खान ऐसी रोमांटिक फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे, लेकिन आदित्य चोपड़ा उनके पीछे लगे रहे।
The Romantics: “I told Shah Rukh Khan, ‘In this country, a superstar will only be that person who will be every mother’s son, every sister’s brother and every college girl’s fantasy'” – Aditya Chopra@iamsrk#AdityaChopra #theromanticsnetflix @yrf @iamsrkclub pic.twitter.com/HDlSVE0Tm1
— SRK Next Update (@srkfcudr) February 15, 2023
आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान मिलते रहे, लेकिन बात बनी नहीं। आदित्य चोपड़ा बताते हैं, “एक बार त्रिमूर्ति के सेट पर एक बूढ़ी औरत आईं और उन्होंने शाहरुख से कहा कि “बेटा तू बहुत अच्छा काम करता है। पर तू हर फिल्म में मरता है और हर फिल्म में खून होता है। मुझे अच्छा नहीं लगता।” इस बात के लगभग 15 मिनट बाद आदित्य चोपड़ा, शाहरुख खान से मिलते हैं और शाहरुख खान से कहते हैं कि अगर वो लव स्टोरी फिल्म में काम नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं, लेकिन वो आदित्य की एक बात को हमेशा याद रखें।
.@iamsrk‘s K-k-k-kiran is not only iconic but also based on science!
Find out everything that went on behind the scenes in SRK’s Darr, in #TheRomantics – now streaming! pic.twitter.com/2U7Ngtxo47
— Netflix India (@NetflixIndia) February 15, 2023
आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख को सलाह दी कि वो जैसी फिल्म करना चाहते हैं वो करें, लेकिन कभी भी लव स्टोरी फिल्मों को लेकर अपना दरवाज़ा बंद न करें। इसके अलावा आदित्य ने शाहरुख से कहा, “इस इंडस्ट्री में सुपरस्टार वही हो सकता है जो हर मां का बेटा हो, हर बहन का भाई हो, और हर कॉलेज गर्ल की फैंटेसी हो।” आदित्य चोपड़ा द्वारा दिए गए सफलता के इस मंत्र ने शाहरुख खान को सबका पसंदीदा हीरो ही नहीं, बल्कि “सुपरस्टार, किंग खान, रोमांटिक किंग”, न जाने क्या-क्या बना दिया।