newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brahmastra Box Office Collection: ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन की सच्चाई आ गई सामने, चौथे दिन ही गिरने लगे फिल्म की कमाई के आंकड़े

Brahmastra Box Office Collection: ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन की सच्चाई आ गई सामने, चौथे दिन ही गिरने लगे फिल्म की कमाई के आंकड़े अब मेकर्स के तरफ से दिए जा रहे आंकड़ो में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ ये तो वक़्त बताएगा लेकिन यहां हम आपको फ़िल्म के चौथे दिन के गिरते हुए कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फ़िल्म 9 सितम्बर को रिलीस कर दी गई और रिलीस के बाद फ़िल्म के कलेक्शन के आंकड़े चौंकाने वाले निकले। मेकर्स की तरफ से तरह तरह के आंकड़े आने लगे और कैसे भी करके मेकर्स फ़िल्म को हिट साबित करने में लग गए। जबकि कोई भी फ़िल्म हिट तब होती है जब वह अपनी लागत से  40 फीसदी से  अधिक तक की कमाई कर लेती है। ये भी ग्रॉस कलेक्शन के हिसाब से जोड़ा नहीं जाता है। बल्कि जब फिल्म नेट कलेक्शन कर लेती है उस हिसाब से जोड़ा जाता है। नेट कलेक्शन सीधे प्रोड्यूसर की जेब में जाता है। ब्रह्मास्त्र फ़िल्म ने अपने पहले दिन में हीं बॉक्स ऑफिस में बढ़त बना ली थी पर जैसे जैसे वीकेंड खत्म हुआ है ऐसा लग रहा है इस फ़िल्म का बज़्ज़ भी समाप्त हो रहा है। शुरुआत में मेकर्स की तरफ से भी कई तरह दावे किए गए। जिसमें से कई कलाकार और लोगों ने मेकर्स के इन दावों को झूठा कहा। अब मेकर्स के तरफ से दिए जा रहे आंकड़ो में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ ये तो वक़्त बताएगा लेकिन यहां हम आपको फ़िल्म के चौथे दिन के गिरते हुए कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

नेट और ग्रॉस कलेक्शन क्या होता है

एक फ़िल्म के कलेक्शन में कई तरह की कमाई जुड़ी होती है। अगर फ़िल्म के नेट कलेक्शन की बात करें तो असल में वो ही एक निर्माता की कुल कमाई होती है। वही ग्रॉस कलेक्शन, फ़िल्म का कुल कलेक्शन होता है जिसमें सरकारी टैक्स, सिनेमाघर के टैक्स और चार्ज जुड़े होते हैं। इसी वजह से हमें फिल्मों की कुल कमाई और असल आंकड़ों में कई बार बदलाव भी देखने को मिलता है।

भारत में फिल्म की कमाई

आपको बता दें मेकर्स ने दावा किया है कि उनकी फिल्म ने तीन दिन में ही कुल 225 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद से उनके चाहने वाले लगातार फ़िल्म को हिट करार दे रहे हैं या फिर कुछ तो सुपरहिट भी कह रहे हैं। लेकिन सुपरहिट और हिट होने के लिए फ़िल्म को कम से कम अपनी लागत के आंकड़े तक तो पहुंचना होगा। आपको बता दें भारत में सभी भाषाओं में ब्रह्मास्त्र फ़िल्म ने अभी तक कुल 124 करोड़ रुपये के आसपास का कारोबार किया है।

सिनेमाघर में दर्शकों की घटने लगी संख्या

फ़िल्म ने अपने पहले दिन में बढ़त करते हुए जहां 36 करोड़ रुपये का कारोबार किया वहीं इस फ़िल्म के लिए वीकेंड के दो दिन शनिवार और रविवार बेहतर साबित हुए| जहां  फिल्म ने भारत मे शनिवार को 42.41 करोड़ रुपये और रविवार को 45.66 रुपये का कारोबार किया था। वही सोमवार को इस फ़िल्म की कमाई में गिरावट शुरू हो गई है। सप्ताहंत के दिनों में जहां इस फ़िल्म ने काफी ख्याति बटोरी, वहीं सोमवार को बहुत कम दर्शक ही फ़िल्म को देखने गए। सोमवार को सिनेमाघर में सिर्फ 17.77 प्रतिशत ही दर्शकों की मौजूदगी सिनेमाघर में देखी गई।

फिल्म की कुल कमाई

ऐसा माना जा रहा है कि इस फ़िल्म ने सोमवार को भारत की सभी भाषा में जोड़कर मात्र 16.80 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। हालांकि मेकर्स की तरफ से व्यवसायिक आंकड़ा बढ़ा चढ़ाकर बताया जा सकता है लेकिन तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िल्म ने सोमवार को मात्र 16.80 करोड़ रुपये का कारोबार ही किया है। इस प्रकार से इस फ़िल्म का सोमवार तक भारत मे कुल कारोबार 140.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। मेकर्स की तरफ से ये आंकड़े बढ़े हुए आ सकते हैं क्योंकि उनके मुताबिक फ़िल्म ने तीन दिन में ही 225 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अभी तो फिल्म ने जितनी लागत लगाई है वहां भी नहीं पहुंची है, खैर आने वाले दिन में इस फ़िल्म की कमाई से ये पता चल ही जाएगा कि ये फ़िल्म हिट हुई है या सुपरहिट।