
नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) के बीच तनातनी चल रही है। अभी भी इनकी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर हमला बोला, तो एक्ट्रेस ने अब उन का नाम लेकर उनपर पलटवार किया है।
दरअसल, उद्धव ठाकरे ने कंगना के बयानों को ‘नमक हरामी’ बताया है तो कंगना ने भी ट्वीट कर उद्धव ठाकरे को चेताया है। उद्धव ठाकरे ने रविवार को दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस, उनके परिवार यहां तक कि आदित्य ठाकरे पर काफी कीचड़ उछाला गया है। इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में कंगना के ट्वीट का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से की थी। उद्धव ने आगे कहा, ‘किसी ने कहा था कि मुंबई पीओके की तरह है… ये लोग मुंबई में काम करने आते हैं और फिर शहर का नाम खराब करते हैं। यह एक तरह से नमक हरामी है।’
Just how beauty of Himalayas belongs to every Indian, opportunities that Mumbai offers too belongs to each one of us, both are my homes, Uddhav Thackeray don’t you dare to snatch our democratic rights and divide us, your filthy speeches are a vulgar display of your incompetence..
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
अब कंगना ने किया पलटवार
कंगना ने कहा कि राउत ने मुझे हरमखोर कहा, अब उद्धव ने मुझे नाम हराम कहा, वह दावा कर रहा है कि मुझे मेरे राज्य में भोजन नहीं मिलेगा, अगर मुंबई ने मुझे आश्रय नहीं दिया, तो मुझे शर्म आनी चाहिए, मैं तुम्हारे बेटे की उम्र का हूं, इस तरह से तुम एक सेल्फ मेड महिला से बात करते हो, मुख्यमंत्री आप भाई-भतीजावाद के बदतर उत्पाद हैं।
Raut called me Haramkhor now Uddhav called me namak haram, he is claiming I won’t get food in my state if Mumbai does not give me shelter, shame on you I am your son’s age this is how you speak to a self made single woman, Chief Minister you are the worse product of nepotism. https://t.co/uV5RCf3R0W
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
अब कंगना रनौत ने सोमवार को ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा, ”ठीक जैसे हिमालय की खूबसूरती हर भारतीय की है, ठीक वैसे ही मुंबई जो मौके देती है वह हम सभी से संबंधित है। ये दोनों ही मेरे घर हैं। उद्धव ठाकरे आप हमसे हमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और हमें बांटने की कोशिश मत कीजिए। आपके गंदे भाषण आपकी नाकाबिलियत का अश्लील प्रदर्शन हैं।”
इतना ही नहीं उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर अपनी भड़ास निकाली।
You being a leader having such a vengeful, myopic and ill informed views about a state which has has been the abode of Lord Shiva and Maa Parvati along with many great saints like Markandya and Manu Rishi, Pandavas spent large part of their exile in Himachal Pardesh.. cont
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
उन्होंने कहा कि एक कामकाजी सीएम की हिम्मत को देखिए वह देश को विभाजित कर रहा है जिसने उसे महाराष्ट्र का ठेकेदार बनाया है? वह सिर्फ एक लोक सेवक है, उसके पहले कोई और था, जल्द ही वह बाहर होगा और कोई अन्य व्यक्ति राज्य की सेवा में आएगा, वह ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है जैसे वह महाराष्ट्र का मालिक है।