newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: कंगना और शिवसेना में जुबानी जंग जारी, एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे के ‘नमक हरामी’ वाले बयान पर किया पलटवार

Kangana Ranaut: पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) के बीच तनातनी चल रही है। अभी भी इनकी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।

नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) के बीच तनातनी चल रही है। अभी भी इनकी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर हमला बोला, तो एक्ट्रेस ने अब उन का नाम लेकर उनपर पलटवार किया है।

kangana ranaut

दरअसल, उद्धव ठाकरे ने कंगना के बयानों को ‘नमक हरामी’ बताया है तो कंगना ने भी ट्वीट कर उद्धव ठाकरे को चेताया है। उद्धव ठाकरे ने रविवार को दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस, उनके परिवार यहां तक कि आदित्य ठाकरे पर काफी कीचड़ उछाला गया है। इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में कंगना के ट्वीट का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से की थी। उद्धव ने आगे कहा, ‘किसी ने कहा था कि मुंबई पीओके की तरह है… ये लोग मुंबई में काम करने आते हैं और फिर शहर का नाम खराब करते हैं। यह एक तरह से नमक हरामी है।’

अब कंगना ने किया पलटवार

कंगना ने कहा कि राउत ने मुझे हरमखोर कहा, अब उद्धव ने मुझे नाम हराम कहा, वह दावा कर रहा है कि मुझे मेरे राज्य में भोजन नहीं मिलेगा, अगर मुंबई ने मुझे आश्रय नहीं दिया, तो मुझे शर्म आनी चाहिए, मैं तुम्हारे बेटे की उम्र का हूं, इस तरह से तुम एक सेल्फ मेड महिला से बात करते हो, मुख्यमंत्री आप भाई-भतीजावाद के बदतर उत्पाद हैं।

अब कंगना रनौत ने सोमवार को ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा, ”ठीक जैसे हिमालय की खूबसूरती हर भारतीय की है, ठीक वैसे ही मुंबई जो मौके देती है वह हम सभी से संबंधित है। ये दोनों ही मेरे घर हैं। उद्धव ठाकरे आप हमसे हमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और हमें बांटने की कोशिश मत कीजिए। आपके गंदे भाषण आपकी नाकाबिलियत का अश्लील प्रदर्शन हैं।”

इतना ही नहीं उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर अपनी भड़ास निकाली।

उन्होंने कहा कि एक कामकाजी सीएम की हिम्मत को देखिए वह देश को विभाजित कर रहा है जिसने उसे महाराष्ट्र का ठेकेदार बनाया है? वह सिर्फ एक लोक सेवक है, उसके पहले कोई और था, जल्द ही वह बाहर होगा और कोई अन्य व्यक्ति राज्य की सेवा में आएगा, वह ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है जैसे वह महाराष्ट्र का मालिक है।