नई दिल्ली। बॉलीवुड की ”गंगूबाई” यानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज 15 मार्च को 31 बरस की हो गई हैं। आलिया आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। 12 साल के अपने फ़िल्मी करियर में आलिया ने 16 फिल्मों में मेनलीड प्ले किया है, इनमें से एक्ट्रेस की 12 फ़िल्में हिट साबित हुई हैं और 2 फ़िल्में एवरेज रही हैं और केवल 2 फिल्मों पर फ्लॉप का ठप्पा लगा है। आलिया ने महज 19 साल की उम्र में करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ”स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” से फिल्मों में एंट्री मारी थी और आज आलिया खुद एक बेटी की मां बन चुकी हैं। अपने 12 साल के सफल फिल्मीं करियर में आलिया भट्ट ने पांच फिल्मफेयर अवार्ड समेत ”गंगूबाई कठियावाड़ी” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं। पिछले साल एक्ट्रेस की फिल्म ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म सुपरहिट रही और इस फिल्म के लिए आलिया को फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया। बता दें कि फ़िलहाल आलिया भट्ट की 4 फ़िल्में पाइपलाइन में हैं, जिनपर तक़रीबन 1000 करोड़ से ज्यादा का दांव लगा हुआ है।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट की अपकमिंग फ़िल्में
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस की ब्रह्मास्त्र 2 पाइपलाइन में है, जिसपर 550 करोड़ रूपये का बड़ा दांव लगा है। इसके अलावा आलिया की जिगड़ा का बजट 150 करोड़ है तो वहीं लव एंड वार का बजट 180 करोड़ है। जबकि एक्ट्रेस की चौथी फिल्म जी ले जरा पर निर्माताओं के 150 करोड़ लगे हैं। उम्मीद की जा रही है की आलिया कि ये सभी फिल्में इसी साल फ्लोर पर आएंगी।
View this post on Instagram
इन चार फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट YRF के स्पाई यूनिवर्स से जुड़ने वाली पहली फीमेल एक्टर भी बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि आलिया भट्ट स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म फ्रेंचाइजी में नजर आएंगी। फिल्म में आलिया एक सुपर एजेंट के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी जासूसी पर बेस्ड होगी। हालांकि फिल्म के बजट का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।