newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Netflix OTT Releases in June 2023: जून के महीने में नेटफ्लिक्स पर होगी एंटरटेनमेंट की भरमार, यहां देखे क्या-क्या होगा रिलीज

Netflix OTT Releases in June 2023: जून का महीना नेटफ्लिक्स पर बेहद खास रहने वाला है, क्यूंकि छुट्टियों के मौसम में यहां अलग-अलग जॉनर की मूवीज और वेब सीरीज की भरमार होने वाली है।

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ओटीटी प्लेटफार्म है। भारत में भी इसके करोड़ों व्यूअर्स हैं। नेटफ्लिक्स भी अपने दर्शकों के एंटरटेनमेंट में कोई कसर नहीं छोड़ता है। आए दिन इसपर एक से बढ़कर एक मूवीज और वेब सीरीज रिलीज होते रहते हैं। इन दिनों समर वेकेशन का टाइम चल रहा है, ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की डिमांड दर्शकों के बीच और भी ज्यादा बढ़ गयी है। लोग आजकल घर पर बैठकर इन प्लेटफॉर्म्स पर मूवीज या वेब सीरीज देखते हुए फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में ये जून का महीना नेटफ्लिक्स पर बेहद खास रहने वाला है, क्यूंकि छुट्टियों के मौसम में यहां अलग-अलग जॉनर की मूवीज और वेब सीरीज की भरमार होने वाली है।

तो चलिए जानते हैं जून के महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले वेब सीरीज और मूवीज के बारे में।

A Beautiful Life

रिलीज डेट: 1 जून, 2023
डायरेक्टर: Mehdi Avaz
भाषा: अंग्रेजी

ये कहानी है एक प्रतिभाशाली युवा मछुआरे की जिसे एक म्यूजिक डायरेक्टर द्वारा खोजा जाता है। इसमें क्रिस्टोफर, इंगा इब्सडॉटर लिलियास और क्रिस्टीन एल्बेक बोरगे मुख्य भूमिका में हैं।

Scoop
रिलीज डेट: 2 जून, 2023
डायरेक्टर: हंसल मेहता
भाषा: हिंदी

‘स्कूप’ एक क्राइम ड्रामा है। इसमें क्राइम रिपोर्टर जाग्रति पाठक का चरित्र पुलिस, अंडरवर्ल्ड और मीडिया की सांठगांठ के बीच फंसा हुआ है। ये ड्रामा वास्तविक घटनाओं और जिग्ना वोरा के ‘बिहाइंड बार्स इन भायखला: माई डेज़ इन प्रिज़न’ से प्रेरित है। जिसमें एक पत्रकार के शॉकिंग मर्डर ने एक क्राइम रिपोर्टर को पुलिस, मीडिया और मुंबई अंडरवर्ल्ड के गठजोड़ में धकेल दिया क्योंकि वह न्याय के लिए लड़ रही थी।

Never Have I Ever’ Season 4
रिलीज डेट: 8 जून, 2023

नेटफ्लिक्स का Never Have I Ever के तीसरे सीजन के खत्म होते ही फैंस को इस वेब सीरीज के अगले संस्करण का बेसब्री से इंतजार था। फैंस का ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। Never Have I Ever का सीजन 4 जून में 8 तारीख से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा। इस वेब सीरीज में मैत्रेयी रामकृष्णन, डैरेन बार्नेट, माइकल सिमिनो और रमोना यंग मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

See You In My 19th Life
रिलीज डेट: 17 जून, 2023

See You In My 19th Life जून में रिलीज होने वाले मोस्ट अवेटेड कोरियाई ड्रामों में से एक है। See You In My 19th Life एक रोमांटिक ड्रामा है जो ली के द्वारा लिखे गए इसी नाम के वेबटून के रूपांतरण पर आधारित है। ये कहानी एक युवा लड़की की है जो अपने पिछले सभी जन्मों को याद कर सकती है और उसका लक्ष्य अपने 18वे जन्म में खोए हुए प्यार को पाना है।

ग्लैमरस
रिलीज डेट: 22 जून, 2023

मार्को मेजिया, एक युवा जेंडर नॉन कंफर्मिंग समलैंगिक व्यक्ति है जिसका जीवन तब तक अटका हुआ लगता है जब तक कि वह प्रसिद्ध मेकअप मोगुल मैडोलिन एडिसन के लिए काम नहीं करता।

डिलीट
रिलीज डेट: 28 जून, 2023

आप अपने जीवन से किसे हटाना चाहते हैं? इस गंभीर और विचार करने वाले सवाल और कुछ उलझे हुए रिश्तों की कहानी है ‘डिलीट।’ ये 28 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी।