newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karan Johar: ‘फ्लॉप फिल्म देकर मांगते हैं करोड़ों की फीस’, फिल्ममेकर करण जौहर ने लगाई महंगे बॉलीवुड सेलेब्स की क्लास, कही ये बात

Karan Johar: अपनी फिल्मों के लिए तो वो चर्चा में रहते ही हैं साथ ही करण जौहर इन दिनों अपने बयानों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब इस बीच करण जौहर ने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर बवाल मच सकता है।

नई दिल्ली। करण जौहर बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर हैं। खास तौर पर उन्हें सेलेब्स के बच्चों को लांच करने के लिए जाना जाता है। आलिया भट्ट, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स हैं जिन्हें अपनी फिल्म के जरिए ही करण जौहर ने बॉलीवुड में एंट्री दिलवाई। अपनी फिल्मों के लिए तो वो चर्चा में रहते ही हैं साथ ही करण जौहर इन दिनों अपने बयानों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब इस बीच करण जौहर ने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर बवाल मच सकता है।

karan johar

एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर ने करण जौहर महंगी फीस लेकर फ्लॉप फिल्में देने वाले सेलेब्स को फटकार लगाई और कहा कि कोरोना काल के बाद से ही हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का ग्राफ काफी नीचे आ गया है लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उलटा उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। करण जौहर ने आगे कहा कि कई सारे स्टार्स बॉलीवुड में ऐसे हैं जो कि गलत फहमी का शिकार हैं। इसके आगे करण जौहर ने कहा कि वो बॉलीवुड को लेकर वो काफी इमोशनल है। उनका दिल हिन्दी सिनेमा में बसता है लेकिन अगर एक बिजनेस पर्सन के तौर पर देखूं तो बॉलीवुड से कई गुना बेहतर तेलुगू इंडस्ट्री है।

इंटरव्यू में जब आगे करण जौहर से सवाल किया गया कि इंडस्ट्री में पैसे कौन कमाता है तो इसके जवाब में फिल्ममेकर ने कहा कि ये काफी दुख और परेशान करने वाली बात है कि जब कोई फिल्म 5 करोड़ की ओपनिंग कर रही हो और एक्टर उस फिल्म के लिए मुझसे 20 करोड़ मांगे तो क्या ये सही है। भ्रम की कोई वैक्सीन नहीं है…

Karan Johar.

आपको बता दें, इससे पहले भी फिल्ममेकर करण जौहर का एक बयान सामने आया था जिसमें वो नए चेहरे को लांच करने पर बात कर रहे थे। करण जौहर ने अपने बयान में कहा था कि वो नए चेहरों को अगर लॉन्च करते हैं तो कोई भी उनकी फिल्म देखने नहीं आएगा। मुझे उन एक्टरों के लिए काफी सारी मार्केटिंग करनी होगी, जो खर्च उसमें आएगा वो कहां से रिकवर होगा। इस लिहाज में देखा जाए तो हिंदी इंडस्ट्री बेकार है।