newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Titliyan Part 2 Review: ULLU App पर रिलीज़ हुआ ये शो एक लड़की और स्त्री के बीच बने शारीरिक संबंध को दिखाता है

Titliyan Part 2 Review: ULLU App पर रिलीज़ हुआ ये शो एक लड़की और स्त्री के बीच बने शारीरिक संबंध को दिखाता है उल्लू एप्प पर शो रिलीज़ हुआ है जिनमें जिसका नाम है तितलियां 2 यहां हम बताएंगे की आखिर ये शो आपको देखना चाहिए या नही। तितलियां 2, वेब सीरीज एक हिट वेब सीरीज है, जो युवाओं के बीच वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी) उल्लू एप्प को लोकप्रिय बनाने में मदद करती है।

नई दिल्ली। फिल्मों में जहां सेंसरशिप भी होती है वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको अपने मनपसंद की सीरीज और फिल्म देखने को भी मिलती है। ओटीटी प्लेटफार्म पर बोल्डनेस (Boldness) की ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज़ होती हैं जो बोल्डनेस (Bold) की सारी हदें पार कर जाती हैं। हाल ही में उल्लू ऐप (ULLU App) पर कुछ ऐसी सीरीज और फिल्में रिलीज़ हुई जिन्हें देखकर आपके पसीने छूट जायेंगे। कोरोना महामारी आने के बाद जब लोग उदास रहने लगे और उनके पास मनोरंजन के साधन बंद हो गए तब लोगों ने ओटीटी प्लेटफार्म (Ott Platform) का रुख किया और वहां पर उन्हें मनोरंजन से जुडी हर प्रकार की सामग्री मिलने लगी। चाहे वो नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेज़ॉन प्राइम(Amazon Prime), ऑल्ट बालाजी(Alt Balaji), या एमएक्स प्लेयर(MX Player) कोई भी ओटीटी प्लेटफार्म हो हर जगह पर आपको अपनी पसंद के हिसाब से फिल्म (Film) और वेब सीरीज (Web Series) देखने को मिल जाती है। यहां हम आपको उल्लू ऐप पर हाल ही में रिलीज़ हुई कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें बोल्डनेस फिल्मों के शौकीन लोगों को जरूर देखना चाहिए। उल्लू एप्प पर शो रिलीज़ हुआ है जिनमें जिसका नाम है तितलियां 2 यहां हम बताएंगे की आखिर ये शो आपको देखना चाहिए या नही। तितलियां 2, वेब सीरीज एक हिट वेब सीरीज है, जो युवाओं के बीच वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी) उल्लू एप्प को लोकप्रिय बनाने में मदद करती है।

तितलियां पार्ट 2 (Titliyan Part 2) में दोनों लड़कियां एक दूसरे से प्यार करते नज़र आती हैं। जैसा की हमने पहले ही देखा है कि ये सीरीज में आपको दो लड़कियों के बीच प्यार देखने को मिलता है। दूसरे पार्ट में आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है, जहां एक लड़की जो शादी-शुदा है वो और एक लड़की जिसका बॉयफ्रेंड है दोनों एक दूसरे के साथ संबंध में बंध जाते हैं। दोनों का लगाव धीरे धीरे बढ़ता हुआ शारीरिक संबंधों (Physical Relation) तक पहुंच जाता है और दोनों एक ही कमरे में शारीरिक संबंध भी बनाते हैं। मुख्यतः यह सीरीज लेस्बियन (Lesbian Love) के प्यार पर आधारित है जिसमें आपको लेस्बियन लव देखने को मिलता है लेकिन समस्या तब हो जाती है जब एक लड़की के पति को इन रिश्तों के बारे में पता चल जाता है और कहानी इन्हीं रिश्तों और संबंधों के बीच गुजरती है। अगर आप कोई ऐसी सीरीज देखना चाहते हैं जिसमें आपको बोल्डनेस के साथ हॉट दृश्य देखने हों और लड़कियों का आपस में शारीरिक संबंध बनते भी देखना हो तब आप यह शो को देख सकते हैं। सीरीज में हॉट सीन और ड्रामा की भरमार है।

अगर आप बोल्ड फिल्म के शौकीन हैं और रोमांस से जुडी हुई कुछ बेस्ट कहानियां देखना चाहते हैं तो उल्लू एप्प आपके लिए एक बेस्ट प्लेटफार्म है जहां आपको बॉस और कर्मचारी के बीच प्यार देखने को मिलता है तो कभी आपको भाभी और देवर के बीच प्यार देखने को मिलता है। इस एप्प के द्वारा कामुकता से भरे उन संबंधों को दिखाने की कोशिश की जाती है जो दर्शकों के उत्साह को बनाए रखती है उसी तरह तितलियाँ पार्ट 2 भी आपको लड़कियों के आपस संबंधों को दिखाती हुई उनके शारीरिक बने रिश्ते की ओर भी रुख करती है। अगर आप ऐसे रिश्तों को पसंद करते हैं जो दो लड़कियों के बीच हो, तो उल्लू एप्प पर जाकर इस शो को देख सकते हैं।