newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Kaali Kaali Ankhein S2 OTT Release Date In Hindi: वेब सीरीज़ ‘ये काली काली आंखें’ के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज़, जानें कब होगी ओटीटी पर स्ट्रीमिंग

Yeh Kaali Kaali Ankhein S2 OTT Release Date In Hindi: ‘ये काली काली आंखें’ पहली बार जनवरी 2022 में रिलीज़ हुई थी। यह सीरीज अपने जटिल किरदारों, पेचीदा कहानी और जबरदस्त सस्पेंस के लिए जानी जाती है। इसमें ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह के साथ-साथ सौरभ शुक्ला, सुर्या शर्मा, अरुणोदय सिंह और बृजेंद्र काला जैसे अनुभवी कलाकारों ने दमदार अभिनय किया था।

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर अपने पहले सीजन से धूम मचाने वाली रोमांटिक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘ये काली काली आंखें’ का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीजन 2 का ट्रेलर और इसकी रिलीज़ डेट का खुलासा किया।

ट्रेलर में दिखा पुरवा के अपहरण का रोमांचक मोड़

सीजन 2 का ट्रेलर पहले सीजन के उस मोड़ से शुरू होता है जहां पुरवा (आंचल सिंह) का चौंकाने वाला अपहरण होता है। इस सीजन में भी ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह अपने किरदारों में नजर आएंगे। वहीं, इस बार गुरमीत चौधरी भी पुरवा के दोस्त गुरु के किरदार में शामिल हुए हैं।

ट्रेलर में पुरवा के अपहरण, विक्रांत (ताहिर राज भसीन) के मानसिक संघर्ष और उसके खतरनाक इरादों को दिखाया गया है। विक्रांत का ऐलान, “उसे मार डालूंगा,” दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है। दूसरी ओर, गुरु पुरवा को बचाने के लिए संघर्ष करता है, वहीं विक्रांत का विवेक और उसकी नकारात्मक सोच के बीच जंग छिड़ जाती है। ट्रेलर के अंत में तेज़ एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को गहरे रोमांच और सस्पेंस में छोड़ते हैं।

ओटीटी पर कब और कहां देखें सीजन 2?

सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित ‘ये काली काली आंखें’ 2nd सीजन  22 नवंबर 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।

पहली सीरीज ने बटोरी थी खूब तारीफें

‘ये काली काली आंखें’ पहली बार जनवरी 2022 में रिलीज़ हुई थी। यह सीरीज अपने जटिल किरदारों, पेचीदा कहानी और जबरदस्त सस्पेंस के लिए जानी जाती है। इसमें ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह के साथ-साथ सौरभ शुक्ला, सुर्या शर्मा, अरुणोदय सिंह और बृजेंद्र काला जैसे अनुभवी कलाकारों ने दमदार अभिनय किया था।

‘बाज़ीगर’ से प्रेरित है सीरीज का नाम

सीरीज का नाम 1993 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बाज़ीगर’ के प्रतिष्ठित गाने ‘ये काली काली आंखें’ से इंस्पायर्ड है। सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित यह सीरीज अपनी मनोरंजक कहानी और Unexpected Scenes के साथ भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मस्ट-वॉच सीरीज बनाती है।