newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Devoleena Bhattacharjee: ‘लव जिहाद’ के नाम पर देबोलिना को लगातार परेशान कर रहे ट्रोलर्स, एक्ट्रेस ने जमकर लताड़ा

Devoleena Bhattacharjee: लोग लगातार अभिनेत्री को एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के लिए लव जिहाद के नाम पर ट्रोल कर रहे हैं। जिसपर अब देबोलिना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मीडिया इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा है।

नई दिल्ली। देबोलिना भट्टाचार्य टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा है। एक्ट्रेस ने सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। एक्ट्रेस बिग बॉस समेत कई रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है। देबोलिना और शाहनवाज चार साल से रिलेशनशिप में थे लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते की बात फैंस और मीडिया से छुपाकर रखी थी। दोनों के रिश्ते की किसी को कानों-कान भनक तक नहीं थी। फिर अचानक एक दिन देबोलिना ने शादी कर सबको चौंका दिया। शाहनवाज से शादी के बाद लोग लगातार देबोलिना को दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर लव जिहाद के नाम पर ट्रोल कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

लोग लगातार अभिनेत्री को एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के लिए लव जिहाद के नाम पर ट्रोल कर रहे हैं। जिसपर अब देबोलिना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मीडिया इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

एक्ट्रेस ने कहा कि- ‘मुझे नहीं पता कि लव जिहाद वाकई में होता क्या है? हां लेकिन इसको लेकर जिस तरह की बातें सामने आई हैं, उन्हें इग्नोर भी नहीं किया जा सकता है। हम सेक्युलर हैं, हमें मिलकर रहना चाहिए, ये बोलकर चीज़ों को दबाया नहीं जा सकता है। हां मैं जानती हूं कि हम एक ही देश में को-एक्जिस्ट करते हैं। मेरा छोड़िये मेरे कितने रिश्तेदार हैं जो इंटर रिलिजन मैरिज में हैं और खुश भी हैं। मैंने भी एक मुस्लिम लड़के से शादी की और अभी तक कोई दिक्कत नहीं है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

ट्रोलर्स की क्लास लगाते हुए देबोलिना आगे कहती हैं- ‘मुझे लगता है सोशल मीडिया पर जो लोग मेरे शुभचिंतक होने का दावा करते हैं वो नकली चोला ओढ़ कर धर्म के रक्षक बने बैठे हैं। ये जो लोग मुझे बार-बार लव जिहाद कहकर ट्रोल करते हैं, उनमें से सौ लोगों को भी कह दूं न कि तुम गीता का एक अध्याय ही पढ़ कर सुना दो तब इनकी बोलती बंद हो जाएगी।’