
नई दिल्ली। रणबीर कपूर अपनी फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” को लेकर इस वक़्त चर्चा में हैं। रणबीर कपूर इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा उनके साथ स्टैंडअप कॉमेडियन बस्सी भी देखने को मिलने वाले हैं। अब तक इस फिल्म के गाने सारे हिट हो गए हैं और अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार है। आपको बता दें 8 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है और फ़िलहाल रणबीर कपूर अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। रणबीर कपूर हाल ही में फिल्म के प्रमोशन को लेकर सौरव गांगुली से भी मिले थे इसके अलावा उन्होंने उनके साथ एक मैच भी खेला था। अब हाल ही में “तू झूठी मैं मक्कार” फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने बॉयकॉट ट्रेंड पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
View this post on Instagram
हाल ही में हुए एक इवेंट में रणबीर कपूर से बॉयकॉट फिल्म को लेकर सवाल पूछा गया। रणबीर कपूर से हिंदी फिल्म के विरोध में चल रहे ट्रेंड के बारे में प्रश्न किया गया जिस पर जवाब देते हुए रणबीर ने कहा, “मैं कुछ नहीं कहूंगा। बॉलीवुड बॉयकॉट को लेकर चले ट्रेंड…इस ट्रेंड काफी कुछ नकारात्मक था जो हमें पैडेमिक के बाद देखने को मिला। और ये बॉयकॉट ट्रेंड पूरी तरह से बेसलेस था।
रणबीर ने आगे कहा, “फिल्म को एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से बनाया जाता है। हम विश्व को बचाने नहीं जा रहे हैं। हम बस दर्शकों के लिए फिल्म बना रहे हैं। वो अपनी चिंताओं को भूल जाएं, वो बिग स्क्रीन पर फिल्म देखने आएं और एक अच्छा समय बिताकर जाएं। मैं इस पूरे बॉयकॉट ट्रेंड को समझ ही नहीं पाता हूं, क्योंकि कोई भी कुछ गलत नहीं कर रहा है। हर कोई अपने तरफ से अच्छा करने और दर्शकों को एंटरटेन करने का प्रयास कर रहा है। इसी वजह से हम यहां पर हैं।”
आप सब जानते हैं रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा और ब्रह्मास्त्र इन दोनों ही फिल्मों का जमकर विरोध हुआ था। जहां शमशेरा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी, वहीं ब्रह्मास्त्र फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। अब रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा उनकी ये फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है।