नई दिल्ली। एले सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है और कल देर रात मुंबई में दो अवॉर्ड फंक्शन जीक्यू और एले सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स की शुरुआत हुई। अवॉर्ड फंक्शन में चार-चांद लगाने के लिए बी टाउन की लगभग हर सेलिब्रिटी को देखा गया। अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह समेत कई ब्यूटीस को ग्लैमरस अवतार में देखा गया। तो चलिए जानते हैं कि किस स्टार की झोली में कौन सा अवार्ड आया और कौन क्या पहनकर पहुंचा।
भूमि ने जीता खास अवॉर्ड
भूमि को एले सस्टेनेबिलिटी चैंपियन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया क्योंकि वो सोशल एक्टिविटीज के तौर पर काम करती हैं और पृथ्वी से जुड़े मुद्दे जैसे पर्यावरण और क्लाइमेंट चेंज जैसे मुद्दों पर काम करती हैं। वहीं दिया मिर्जा को एली लीडर्स ऑफ चेंज दिया। ये अवॉर्ड एक्ट्रेस को उनके अच्छे कामों के लिए दिया गया है। दिया संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना राजदूत की महासचिव हैं, जो पर्यावरण संरक्षण से संबंधित काम करती हैं। अवॉर्ड की लिस्ट में रवीना टंडन का नाम भी शामिल है। रवीना को एले सस्टेनेबिलिटी हीरो ऑफ द ईयर दिया गया। ये भी एक्ट्रेस के पर्यावरण से संबंधित अच्छे कामों को देखते हुए दिया गया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बीती रात रखे गए दो अवॉर्ड फंक्शन
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन को एले सस्टेनेबल मोल्ड ब्रेकर का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड उन्हें ऑर्गेनिक पहनावे को बढ़ावा देने के लिए दिया गया।कल्कि हमेशा प्राकृतिक चीजों को बढ़ावा देने के साथ साथ लोगों में जागरूकता फैलाने का भी काम करती आई हैं। वहीं रकुल प्रीत को एले सामाजिक उत्तरदायित्व का अवॉर्ड दिया गया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि कल शाम दो अवॉर्ड फंक्शन होस्ट किए गए थे, जिसमें GQ का influential Young Indians Awards और एले सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स शामिल था। बात करें influential Young Indians Awards की तो इसमें जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट का जलवा रहा। दोनों ही मोस्ट यूनिक स्टाइल में अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी।