
नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स (Netflix) जिसने लोगों का ध्यान अचानक अपनी तरफ खींचा और अब तमाम सारे प्लेटफार्म जिन्दा हो गए। जहां पर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ होती हैं। लोग घर में बैठकर इन फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद भी लेते हैं। इस बार नेटफ्लिक्स अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है जिसके अवसर पर नेटफ्लिक्स अब कई फिल्मों की घोषणा भी कर रहा है। आपको बता दें नेटफ्लिक्स ने मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया है जिसका नाम है फिल्म्स दे: अब हर दिन होगा फ़िल्मी। इस कार्यक्रम के जरिए नेटफ्लिक्स इस साल रिलीज़ होने वाली तमाम फिल्मों के ट्रेलर को रिलीज़ कर रहा है। इसलिए सिनेमा प्रेमियों के लिए ये एक खुशखबरी है क्योंकि इस बार अगस्त्य नंदा की फिल्म द आर्चिज, अनुष्का शर्मा की फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस और करीना कपूर खान की फिल्म द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स रिलीज़ करने वाला है। यहां हम आपको नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली फिल्म के बारे में बताएंगे।
They’re here to shake things up ?Friendship, love and some much-needed nostalgia from the ‘60s is coming your way with Archies. #ZoyaAkhtar and Jon have a special message for you ? #HarDinFilmyOnNetflix pic.twitter.com/ZMj6HKwZtx
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2022
द आर्चीज़
कार्यक्रम की शुरुआत जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ के म्यूसिक लांच से शुरू हुई। इसमें फ्रेंड्शिप, लव, 60 के दशक की नॉस्टेल्जिया लोगों को दिखने वाली है।
All these darlings in one film ?
Monica, O My Darling coming soon! ? #HarDinFilmyOnNetflix pic.twitter.com/JHfnPZwIp1— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2022
मोनिका ओह माय डार्लिंग फर्स्ट लुक
इसके अलावा फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया। इस समय निर्देशक वासन बाला, राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और सिकंदर खेर समेत अन्य कलाकार भी मौजूद थे।
A divorce lawyer and a matchmaker are a match?! ?
Will they make it ❤️ or break it ?
Watch Plan A Plan B to find out! Coming soon. #HarDinFilmyOnNetflix pic.twitter.com/eUjuk0OS9s— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2022
प्लान ए और प्लान बी
इस दौरान रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया ने भी अपनी फिल्म प्लान ए और प्लान बी का ट्रेलर लॉन्च किया। यह फिल्म मैचमेकर और एक तलाक करवाने वाले वकील की प्रेम कहानी है।
⚠️WARNING⚠️
These Chors @yamigautam @sunnykaushal89 are on their way to steal our hearts ?Chor Nikal Ke Bhaga, coming soon! #HarDinFilmyOnNetflix pic.twitter.com/uWFDYas5tc
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2022
चोर निकल के भागा
यामी गौतम, सनी कौशल और शरद केलकर की फिल्म “चोर निकल के भागा” की भी अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के माध्यम से कार्यक्रम के दौरान किया गया।
A mystery has been brewing. That’s all we can tell you…for now. #Khufiya, coming soon only on Netflix! ? #HarDinFilmyOnNetflix pic.twitter.com/CT3l77QOXS
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2022
ख़ुफ़िया
इस कार्यक्रम के दौरान ख़ुफ़िया का ट्रेलर भी लांच किया गया। तब्बू और डायरेक्टर विशाल भरद्वाज की मौजूदगी में ट्रेलर को लांच किया गया। इस फिल्म के मुख्य नायक के तौर पर तब्बू दिखने वाली हैं।
There’s something fishy about these Jackfruits ?
Can @sanyamalhotra07 get to the bottom of this mystery? Watch Kathal to find out ?️♀️ Coming soon! #HarDinFilmyOnNetflix pic.twitter.com/Pxe7pNDzoH— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2022
कटहल
कटहल फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विजय राज और राजपाल यादव जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म को डायरेक्टर यशवर्धन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को प्रोड्यूस एकता कपूर और गुनीत मोंगा कर रहे हैं।
Get ready to be bowled over by the life and story of the legendary @JhulanG10 ? Starring @AnushkaSharma and directed by @prosit_roy, Chakda Xpress is coming soon! #HarDinFilmyOnNetflix pic.twitter.com/tEHkt97EWh
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2022
चकड़ा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा की चकड़ा एक्सप्रेस को भी इस दौरान प्रस्तुत किया। हालंकि अनुष्का शर्मा इस समय विदेश में शूटिंग कर रही हैं। जिस कारण से अनुष्का इस कार्यक्रम के लिए विदेश से वीडियो कॉल ले माध्यम से जुड़ी हैं।