
नई दिल्ली। उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उर्फी जानती है कि कैसे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना है। अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर एक्ट्रेस खासा चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस के फैंस को उनका ये लुक कई बार पसंद आता है। तो कई बार ऐसा भी होता है कि वो ट्रोलर्स के हाथ आ जाती है। हालांकि उर्फी ट्रोलर्स को अपने अंदाज में जवाब देकर ये साबित कर देती हैं कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन इस वक्त उर्फी जावेद काफी मुश्किलों में है। खबरें है कि उर्फी जावेद को दुबई में हिरासत (Urfi Javed Detained In Dubai) में लिया गया है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी को उनके शिवलिंग आउटफिट की वजह से हिरासत में लिया गया है।
रिपोर्ट की मानें तो उर्फी जावेद 1 हफ्ते से दुबई (Dubai) में है। यहां अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए वो दुबई गई थी। पब्लिक प्लेस पर शूटिंग के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अब तक जो खबरें सामने आ रही थी उसमें कहा जा रहा था कि पब्लिक प्लेस में रिवीलिंग ड्रेस पहनने की वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया लेकिन अब जो नया अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक, रिविलिंग ड्रेस नहीं बल्कि पब्लिक प्लेस में शूटिंग होना मसला है। पब्लिक प्लेस में शूटिंग होने को लेकर ही अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस ने हाल फिलहाल में भी अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। इस दुबई ट्रिप को लेकर उर्फी फैंस को हर अपडेट दे रही हैं। हालांकि फैंस उर्फी को हिरासत में लिए जाने की खबर से काफी परेशान हैं अब देखना होगा इस पर क्या अपडेट सामने आता है।