newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vicky Kaushal: गुलमर्ग फेस्टिवल 2023 में विक्की कौशल का जलवा, स्टेज पर पंजाबी गाने पर लगाए जोरदार ठुमके

Vicky Kaushal: जरा हटके जरा बचके जैसी हिट देने के बाद अब एक्टर मानुषी छिल्लर के साथ फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ लेकर आ रहे हैं।जिसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म का टीजर और गाना रिलीज हो चुका है। विक्की फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब एक्टर को जम्मू कश्मीर में हो रहे गुलमर्ग फेस्टिवल 2023 में देखा गया। बता दें कि विक्की कौशल को भारतीय सेना ने बुलाया था। भारतीय सेना ने ही  गुलमर्ग महोत्सव 2023 का आयोजन किया, जिसमें आर्मी जगत से जुड़े कई बड़ी शख्सियत को देखा गया।


स्टेज पर थिरकते दिखे विक्की कौशल

गुलमर्ग फेस्टिवल 2023 का एक वीडियो में सामने आया है जिसमें विक्की कौशल वहां को स्थानीय लोगों से मिलते दिख रहे हैं। इसके अलावा एक्टर ने आर्मी के जवानों से भी मुलाकात की। वीडियो में विक्की स्टेज पर महिला कलाकारों के साथ डांस करते दिख रहे हैं, वो भी पंजाबी गाने पर। एक्टर को देखकर सभी लोग काफी खुश हैं, और विक्की भी फेस्टिवल को काफी एंजॉय कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


दो फिल्में हैं पाइपलाइन में

काम की बात करें तो जरा हटके जरा बचके जैसी हिट देने के बाद अब एक्टर मानुषी छिल्लर के साथ फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ लेकर आ रहे हैं।जिसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विक्की भजन कुमार का रोल प्ले कर रहे हैं, जोकि माता की चौकी और जागरण में गाना गाने का काम करता है। इसके अलावा एक्टर सैम बहादुर’ फिल्म में भी दिखने वाले  हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है इस फिल्म में एक्टर के साथ सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख दिखने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है।