नई दिल्ली। दक्षिणी भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के शानदार अभिनय का कायल तो हर कोई है ही, लेकिन इस बाच उन्होंने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसके बाद प्रशंसक उनके मुरीद हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। दरअसल, अभिनेता ने अपना ऑर्गन दान करने का ऐलान किया है। उन्होंने यह ऐलान मेडिकल इवेंट में किया है। जिसके बाद से एक्टर की जमकर तारीफ की जा रही है। इसके साथ ही एक्टर ने दूसरों को भी अंग दान करने के लिए उत्साहित किया। एक्टर ने कहा कि अगर हम ऐसा करते हैं, तो मरने के बाद भी जीवित रहते हैं। हम दूसरों में खुद को खोज पाते हैं। बता दें कि एक्टर के अलावा उनकी मां ने भी अंग दान करने का ऐलान किया है और उन्होंने भी दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक्टर की जमकर तारीफ की जा रही है। एक्टर को असली हीरो बताया जा रहा है।
विजय देवरकोंडा ने आगे कहा कि मैंने और मेरी मां ने हमारे ऑर्गन्स डोनेट करने के लिए रजिस्टर कर दिया है। ये एक बहुत खूबसूरत चीज है, जिसके जरिए आप किसी ना किसी तरह जिंदा रह सकते हैं। देवरकोंडा ने आगे कहा कि मैंने डॉक्टर से इस संदर्भ में बात की है। उन्होंने मुझे पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया है कि आखिर कैसे किसी को अंगदान दिया जाता है। उधर, देवरकोंडा के इस ऐलान के बाद एक यूजर ने कहा कि आपने हमारा दिल जीत लिया।
ये एक बहुत खूबसूरत चीज है, जिसके जरिए आप किसी ना किसी तरह जिंदा रह सकते हैं। ध्यान रहे कि बीते दिनों विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म लाइगर को लेकर खासा सुर्खियों में थे। लोगों ने उनकी अभिनय की जमकर तारीफ की थी। बहरहाल, उपरोक्त प्रकरण पर आपका बतौर पाठक आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।