नई दिल्ली। रवीना टंडन का नाम 90 के दशक की टॉप की अभिनेत्रियों में लिया जाता है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत रवीना ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया जो आज तक बरक़रार है। आज रवीना अपने पति और बच्चों के साथ एक खुशहाल जीवन जी रहीं हैं। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और निर्माता अनिल थडानी से शादी करने से पहले फ़िल्मी गलियारों में रवीना और अक्षय के प्यार के चर्चे मशहूर थे लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। बताया जाता ही कि रवीना टंडन ने रेखा और सुष्मिता सेन के साथ अक्षय कुमार को रंगे हाथों पकड़ा था, जिसके बाद रवीना ने अपनी राह अलग कर ली थी।
रवीना टंडन के अफेयर के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं। रवीना का नाम साल 2002 में भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के साथ भी जुड़ा था। कहा यहां तक जाता है कि रवीना कथित तौर पर राहुल द्रविड़ से शादी करना चाहती थीं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रवीना ने एक इंटरव्यू के दौरान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के साथ अपने कथित सबंधो के सवाल पर जवाब देते हुए न केवल उन्हें डेट करने से इंकार किया, बल्कि यह भी कहा कि वह उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती तक नहीं हैं। रवीना ने बताया कि, “भगवान के लिए… उनसे मेरी व्यक्तिगत जान पहचान नहीं हैं। बेचारे, मेरे लिए उनके मन में कुछ नहीं है लेकिन ये काफी अपसेट करने वाला है। फिलहाल के लिए मैं अपने काम पर फोकस कर रही हूं।”
View this post on Instagram
आगे जब रवीना से पुछा गया कि क्या वो कभी राहुल द्रविड़ से मिली हैं तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “बॉलीवुड में मेरे ऐसे कई दोस्त हैं, जिसके वो दोस्त हैं। मैं उनसे इवेंट में मिली हूं इस दौरान उनसे हाय हेल्लो हो जाती है। हालांकि, मैं कभी भी उनसे पर्सनली नहीं मिली हूं।”