
नई दिल्ली। कोरोना काल के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। और इस नुकसान की भरपाई अभी तक शुरू भी नहीं हुई है। लेकिन इसी बीच ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म इंडस्ट्री के लिए नया रास्ता लेकर आया है। इंडस्ट्री के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन करने का काम कर रहा है। पिछले साल ओटीटी पर एक से एक धमाकेदार सीरीज रिलीज हुई। वहीं इस साल के शुरुआत में ही OTT प्लेटफार्म पर बेव सीरिज ने धमका मचा दिया है। सीरीज में रोमांस के साथ क्राइम और थ्रिलर का तड़का भी लगाया गया है। OTT पर हर रोज नई नई सीरीज रिलीज हो रही हैं। चलिए अब हम आपको आज रिलीज हुई बेव सीरीज के बारे में बताते हैं।
ओजार्क 4 (ozark Season-4)
क्राइम ड्रामा सीरीज ओजार्क सीजन 4 (Ozark Season-4) आज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई। इस सीरीज को दो भागों में रिलीज किया गया है। पहला पार्ट 21 जनवरी यानी आज रिलीज हो चुका है। इसके पहले तीनों भागों को दर्शकों ने खुब पसंद किया था। इस सीजन में बायर्ड्स कार्टेल किंगपिन के और भी करीब आते दिखाए गए हैं। जो अब तक चुपचाप पर्दे के पीछे रहते थे।
Ozark Season 4 Part 1 premieres in 12 hours!!
But seeing as it’s been 664 days since there was a new episode, here’s a recap of what happened last season pic.twitter.com/y62MmDXRdV
— Netflix (@netflix) January 20, 2022
36 फार्महाउस (36 FarmHouse)
36 फार्महाउस (36 Farm House) को आज जी 5 (ZEE 5) पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में फैमिली कॉमिक ड्रामा दिखाया गया है। सुभाष घई इस फिल्म के साथ ओटीटी स्पेस में दाखिल हो रहे हैं। इस कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री का निर्देशन राम रमेश शर्मा ने किया है।
Murder. Mystery. Mind Games.#36Farmhouse is home to all. Watch now only on #ZEE5
Streaming now! https://t.co/b9fdRFCvIq pic.twitter.com/plnbzXddeD— ZEE5 (@ZEE5India) January 20, 2022
अनपॉज्ड: नया सफर (Unpaused Naya Safar)
अनपॉज्ड: नया सफर, यह सीरीज भी आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में साकिब सलीम, आशीष वर्मा और सैम मोहन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज में महामारी के दौरान आम आदमी के सामने आई चुनौतियां को दर्शाया गया है। इस सीरीज का 240 से ज्यादा देशों में ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा।
witness the power of hope shine through love, friendship and humanity. ?
Watch #UnpausedOnPrime now
?️: https://t.co/yiSnKfJSEC@shikhamakan @parambyte #SaqibSaleem #RuchirArun @shreya_dhan13 @priyanshu29 @nupurasthana #AyappaKM @EarlyManFilm @Nagrajmanjule @AshwiniSidwani pic.twitter.com/NARexHrW9w
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) January 20, 2022