
नई दिल्ली। आजकल ओटीटी पर फिल्म और सीरीज देखने के दीवाने हैं। लगातार ओटीटी पर सीरीज और फिल्म रिलीज़ होती रहती हैं। ऐसे में दर्शक भी नई फिल्में और सीरीज के इंतज़ार में रहते हैं। ओटीटी प्लैटफॉर्म के आने से दर्शकों के लिए एक सुविधा हो गई है की वो हर देश के और ज्यादातर विषयों पर आधारित नए कंटेंट देख पाते हैं। दर्शकों के इन ओटीटी पर रिलीज़ हुई फिल्म और सीरीज से अलग तरह के नए और विशिष्ट कंटेंट देखने को मिलते हैं। ऐसे में नए और विशिष्ट कई तरह के कंटेंट देख लेने के बाद अब दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं और वो सिनेमाघर में भी वैसी ही फिल्मों को देखने जाते हैं जिनमें उन्हें कुछ अलग और कुछ नया देखने को मिलता है। ये एक कारण है जो दर्शकों को बेवकूफ बनने से भी बचा रहा है पहले किसी भी तरह के कंटेंट को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाता था और दर्शकों को मनोरंजन के लिए जाना पड़ता था पर अब ओटीटी की वजह से दर्शक कंटेट को अपने हिसाब से चुनते हैं यहां पर इस सप्ताह ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बतायेंगे।
दोबारा (Dobaaraa)
अगर आप तापसी पन्नू के फैन हैं तो उनकी फिल्म दोबारा का इंतजार कर रहे होंगे। दोबारा फिल्म स्पेनिश फिल्म का रीमेक है जिसे अनुराग कश्यप ने बनाया था। हालांकि इस फिल्म ने कमाई के मामले में मेकर्स को निराश किया था। लेकिन अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर 15 अक्टूबर से आप इसे देख सकते हैं।
मिसमैचड 2 (Mismatched 2)
इस शो में युवा जेनरेशन के बीच के संबंध देखने को मिलते हैं। उनके बीच होने वाले रिलेशनशिप, लड़ाइयां और प्यार ड्रामा के साथ देखने को मिलता है। इसके पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था अब इसका दूसरा सीजन भी रिलीज़ होने को है जिसे रिलीज़ कर दियागया है। नेटफ्लिक्स पर जाकर आप इसे देख सकते हैं।
शांताराम (Shantaram)
ये एक ड्रामा सीरीज है। जिसमें 1980 के दशक के भगोड़े की कहानी को दिखाया गया है। अगर आप एक अच्छा ड्रामा देखना चाहते हैं तब आप इसे 14 अक्टूबर को एप्पल टीवी पर इसे देख सकते हैं।
द जर्नी ऑफ़ इंडिया एपिसोड 2 (The Journey Of India Episode 2)
इसमें आपको अमिताभ बच्चन और राणा दग्गुबती नज़र आने वाले हैं। जिसमें आपको भारत की बीते हुए साल की कहानी बताई जाएगी। भारत के उन पलों को याद किया जाएगा जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में सहयोग किया। इसे आप डिस्कवरी प्लस पर 17 अक्टूबर से देख सकते हैं।
येरुशलम (Jerusalam)
येरुशलम परस्पर विरोधी विश्वासों, सत्ता संघर्ष, प्रेम और अपराध की एक मानवीय कहानी है। इसे लॉयन्सगेट प्ले पर रिलीज़ किया गया है। 14 अक्टूबर से आप इसे देख सकते हैं और थ्रिलर सीरीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
गुड बैड गर्ल (Good Bad Girl)
ये एक लीगल ड्रामा सीरीज है। जिसमें आपको कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इसे सोनी लिव के प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया है। यह सीरीज दर्शाती है कि कैसे लोग, नियम, संस्कृति, समाज और कानून 7 साल के बच्चे के दिमाग को 28 साल की उम्र तक एक चालाक और चालाकी करने वाले व्यक्ति में बदलने के लिए प्रभावित करते हैं। 14 अक्टूबर से आप इसे सोनी लिव पर जाकर देख सकते हैं।