
नई दिल्ली। आजकल लोग ओटीटी (OTT) पर रिलीज़ होने वाले फिल्म और वेब सीरीज के दीवाने रहते हैं। लोग इंतज़ार करते हैं की इस हफ्ते या इस दिन कौन सी सीरीज (Web Series Release On OTT) और फिल्म ओटीटी (Movie Release On OTT) पर रिलीज़ होने वाली है। जब से फिल्में ओटीटी पर रिलीज़ होने लगी हैं तब से लोगों ने सिनेमाघर की तरफ अपने रुख को कम कर लिया है। यहां ओटीटी पर उन्हें हर तरह की फिल्म और वेब सीरीज देखने को मिल जाती है। लोग फिल्म और वेब सीरीज के रिलीज़ होने का इंतज़ार करते हैं। इसके अलावा सिनेमा की फिल्में भी आजकल सिनेमाघर में रिलीज़ होने के बाद ओटीटी पर रिलीज़ होती हैं। ऐसे में जो दर्शक फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाते हैं वो ओटीटी पर जाकर फिल्म को देखते हैं। यहां हम आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर हाल ही में रिलीज़ (New movie on OTT) होने वाली कुछ ऐसी फिल्म और वेब सीरीज (New Web Series On OTT) का नाम बताने वाले हैं जिन्हें आपको देखना चाहिए।
गुड नर्स (Good Nurse)
अगर आपने गुड नर्स नाम का क्राइम ड्रामा नेटफ्लिक्स पर नहीं देखा है तो आपको इसे देखना चाहिए। इसे 26 अक्टूबर को रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म में जेसिका चेस्टन दिखने वाली हैं जो एक सिंगल मां होने के साथ साथ नर्स भी हैं। इसके अलावा वो एक बहुत बड़ी गंभीर बीमारी से भी जूझ रही हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। बहुत से लोगों ने इस फिल्म को अपनी पसंदीदा फिल्म बताया है और इस फिल्म को देखना पसंद किया है।
इंडियन प्रीडेटर 3 (Indian Predator)
ये एक वेब सीरीज है जिसमें आपको कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज के पहले दो सीजन भी हिट रहे हैं। तीसरे सीजन में आपको एक रेपिस्ट की कहानी देखने को मिलेगी। जिसने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था और फिर कई महिलाओं ने मिलकर कोर्टरूम के अंदर उसकी हत्या करी थी। 28 अक्टूबर को इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। जहां जाकर आप इसे देख सकते हैं।
चोर निकल के भागा (Chor Nikal Ke Bhaga)
ये एक संस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें हमें यामी गौतम देखने को मिलने वाली हैं। यामी गौतम इस बार एयर होस्टेज का किरदार निभाते नज़र आयेंगी। इसके अलावा शनी कौशल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म को भी आप 28 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।