newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Thumkeshwari Song: ठुमकेश्वरी गाना देखें यहां, मजेदार लिरिक्स और डांस स्टेप से वरुण धवन और कृति सेनन ने जीता दिल

Thumkeshwari Song: ठुमकेश्वरी गाना देखें यहां, मजेदार लिरिक्स और डांस स्टेप से वरुण धवन और कृति सेनन ने जीता दिल भेड़िया फिल्म के पहले रिलीज़ सांग के बारे में बात कर लेते हैं जिसका नाम है ठुमकेश्वरी (Thumkeshwari)। अब ये ठुमकेश्वरी गाना कैसा है उसमें क्या है यहां हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। ठुमकेश्वरी (Thumkeshwari) गाना रिलीज़ हो गया है। भले ही भेड़िया (Bhediya) नवंबर में आ रहा हो लेकिन उसने लोगों के दिलों में उत्साह अभी से बना दिया है। वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) का गाना ठुमकेश्वरी (Thumkeshwari) जल्द ही सभी की जुबान पर छाने वाला है। ठुमकेश्वरी गाने (Thumkeshwari Song) के बारे में तो आगे हम बात करेंगे। पहले आपको भेड़िया फिल्म के बारे में बता देते हैं। कुछ दिन पहले भेड़िया फिल्म के ट्रेलर (Bhediya Trailer) को रिलीज़ किया गया था और इसका ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया था। ट्रेलर से पता चल गया है कि स्त्री फिल्म की तरह एक बार फिर भेड़िया भी दर्शकों को कॉमेडी और हॉरर का मिक्स डोज़ देने के लिए आ रही है। फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। वरुण धवन के साथ फिल्म में कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी दिखने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज़ हो गया और ज्यादातर लोगों को पसंद भी आ गया। अब जरा इस फिल्म के पहले रिलीज़ सांग के बारे में बात कर लेते हैं जिसका नाम है ठुमकेश्वरी (Thumkeshwari)। अब ये ठुमकेश्वरी गाना कैसा है उसमें क्या है यहां हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।

क्या है गाने में

ठुमकेश्वरी गाने के शुरुआत में ही हमें वरुण धवन और अभिषेक बनर्जी घने से जंगल में टॉर्च लिए दिखते हैं। लेकिन अचानक से नीचे कहीं नीचे गिर जाते हैं। जहां पर खूबसूरत कृति सेनन गुलाबी कपड़ों में काफी हसीन दिखती हैं और उनका पहला ही डांस स्टेप वरुण धवन के साथ दर्शकों को भी अपनी ओर खींच लेता है। इस गाने को कोरिओग्राफ गणेश आचार्य ने किया है। इसके अलावा म्यूज़िक सचिन जिगर का है। ठुमकेश्वरी को गाया रश्मीत कौर और ऐश किंग ने है। हमेशा की तरह अमिताभ भट्टाचार्य के आज की युवा पीढ़ी से जुड़ने वाले लिरिक्स हैं।

कैसा है गाना

कृति सेनन और वरुण धवन ने जो डांस स्टेप किए हैं वो मजेदार हैं। उन्हें देखकर कोई भी इस गाने को एन्जॉय कर सकता है। इसके अलावा गाने के लिरिक्स भी मजेदार हैं। जो भी हावभाव दोनों कलाकरों के हैं वो भी शानदार और ऊर्जावान लगते हैं। इसके अलावा गाने का डायरेक्शन भी अच्छा है। एक आईटम सांग का ढंग से सेटअप तैयार किया गया है। इस गाने के शुरुआत से लेकर अंत तक डांस स्टेप ध्यान देने वाले हैं जिनकी आपको भी पार्टी में जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए गणेश आचार्य की तारीफ बनती है कि उन्होंने मजेदार अंदाज़ में गाने के स्टेप रखे हैं। गाने की लिरिक्स भी काफी बढ़िया हैं जैसे –

ओये रे गोरी सुन री सुन री सुनरी
पिंक तेरी चुन री चुन री चुनरी
दिल पे जो है गुज री गुज री गुजरी
तुझे लिखके बताऊं या गाके सुनाऊं मैं
ओ…. ठुमकेश्वरी

इस मजेदार लिरिक्स के बाद जिस तरह का स्लो स्टेप गाने में देखने को मिलता है वो दिल जीत लेता है और फिल्म देखने के लिए दर्शकों को बुलाता है। सभी कलाकरों के हावभाव भी अच्छे हैं। साथ श्रद्धा कपूर जब दिखती हैं तो हॉरर कॉमेडी वाली यादें ताजा हो जाती हैं। पार्टी में बजने के लिए और लोगों को नचाने के लिए आ गया है ठुमकेश्वरी।