newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What Is Met Gala 2023: जानिए क्या है मेट गाला?, इस बार फैशन शो का थीम और इसको मनाने के पीछे की वजह

What Is Met Gala 2023: मेट गाला दुनिया का सबसे बड़ा फैशन शो है जहां कई बड़े-बड़े सितारे थीम के अनुसार आउटफिट पहन कर शोकेस करते है। इस फैशन शो का मकसद कॉस्ट्यूम कम्पनी के लिए फंड रेज करना होता है। यह फैशन शो काफी पसंद किया जाने वाला फैशन शो है यहां कई बड़े-बड़े सितारे शामिल होते है।

नई दिल्ली। मेट गाला 2023  का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होता है क्योंकि इस फैशन शो में कई सितारे शामिल होते है। अपने फेवरेट सेलेब्रेट्री को देखने के लिए हर कोई काफी उत्साहित होता है। यह फैशन शो सबसे बड़ा और महंगा फैशन शो होता है जिसमें दुनिया भर के नामचीन सेलिब्रिटी कदम रखते है। हर साल इस फैशन शो का एक थीम रखा जाता है उसी के तहत सितारों को आउटफिट पहनने होते है। इस फैशन शो के कुछ नियम होते है जो हर किसी को फॉलो करना होता है। मेट गाला यानी मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनेफिट होता है, जिसका आगाज हर साल मई महीने के पहले सप्ताह से शुरू होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

मेट गाला क्या है?

दरअसल, मेट गाला दुनिया का सबसे बड़ा फैशन शो है जहां कई बड़े-बड़े सितारे थीम के अनुसार आउटफिट पहन कर शोकेस करते है। इस फैशन शो का मकसद कॉस्ट्यूम कम्पनी के लिए फंड रेज करना होता है। यह फैशन शो काफी पसंद किया जाने वाला फैशन शो है यहां कई बड़े-बड़े सितारे शामिल होते है। जैसा कि हमने आपको बताया कि हर साल इस मेट गाला का थीम अलग-अलग होता है और उसी के अनुसार सितारों को आउटफिट पहनना होता है। इस बार का थीम  ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ है, जो दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को समर्पित किया है। कार्ल लेगरफेल्ड का निधन साल 2019 को हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jerry x Mimi ? (@jerryxmimi)

किन-किन सितारों ने ली शिरकत

इस बार के मेट गाला फैशन शो में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के अलावा आलिया भट्ट ने भी अपना डेब्यू किया है। आलिया के अलावा सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, ईशा अंबानी, हिना खान, कंगना रनौत और हेली शाह जैसी एक्ट्रेसेस ने शिरकत ली है। हर किसी ने अपने आउटफिट से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। ईशा अंबानी के आउटफिट ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। मुकेश अंबानी की लाडली ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखीं।