newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vendhu Thanindhathu Kaadu Ott Release Date: Vendhu Thanindhathu Kaadu गैंगस्टर फिल्म को OTT पर कब और कहां देखें

Vendhu Thanindhathu Kaadu Ott Release Date: Vendhu Thanindhathu Kaadu गैंगस्टर फिल्म को OTT पर कब और कहां देखें फिल्म को 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था और क्रिटिक की तरफ से फिल्म को अच्छे और बुरे दोनों तरफ के रेस्पोंस मिले थे। यहां हम इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। गौतम वासुदेव मेनन की फिल्म वेंद थानिन्दा काडु (Vendhu Thanindhathu Kaadu) एक गैंगस्टर फिल्म है। जिसे तमिल भाषा में बनाया गया है। फिल्म को डायरेक्ट मशहूर डायरेक्टर गौतम मेनन (Gautham Vasudev Menon) ने किया है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसे आप बहुत अच्छा तो नहीं कह सकते हैं लेकिन खराब भी नहीं कह सकते हैं। ये फिल्म आपको एक गैंगस्टर फिल्म के होते हुए संतुष्टि देकर जाती है। फिल्म में दिखाया है कैसे एक आदमी तमिलनाडु से निकल कर मुंबई आता है और मुंबई पहुंचकर वो गैंगस्टर बन जाता है। इसी यात्रा को बेहद यथार्थ तरीके से गौतम मेनन ने प्रस्तुत किया है। फिल्म को 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था और क्रिटिक की तरफ से फिल्म को अच्छे और बुरे दोनों तरफ के रेस्पोंस मिले थे। यहां हम इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ (Vendhu Thanindhathu Kaadu OTT )डेट के बारे में बात करेंगे।

गौतम वासुदेव मेनन का क्रेज़ बहुत अधिक है और लोग उनकी फिल्मिंग स्टाइल को पसंद करते हैं। जिस तरह से वो किरदारों को बनाते हैं कहानी को नरेट करते हैं उस अंदाज़ को लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसे में सिनेमाघर में रिलीज़ हुई वेंद थानिन्दा काडू फिल्म को भी सिनेमाघर में लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म को 30 करोड़ रूपये के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 50 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार कर लिया है। अब कुछ लोग इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बात कर रहे हैं। इस फिल्म की ओटीटी पर चर्चा तेज़ है और लोग इस फिल्म के ओटीटी रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे हैं।

इस फिल्म को 13 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जा रहा है। आज ही जाकर आप इस फिल्म को देख सकते हैं। अगर आप किसी थ्रिल और गैंगस्टर फिल्मों का शौक है तो गौतम वासुदेव मेनन की ये फिल्म आपको पसंद आने वाली है जिसे आप अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लैटफॉर्म पर देख सकते हैं। प्राइम वीडियो की तरफ से खुद ट्वीट करके इस फिल्म की रिलीज़ डेट बताई गई है। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी अच्छा है। इसलिए आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं।