नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन द्वारा सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए उनकी प्रशंसा पर बड़ा विवाद छिड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश की आम जनता तक इस मामले में कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर है। पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच फवाद चौधरी ने टीवी 9 भारतवर्ष न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, मोदी को रोकना जरूरी है, बीजेपी की सरकार नहीं आनी चाहिए। दूसरी ओर इस मामले में राहुल और पार्टी का बचाव करते हुए कांग्रेस की तरफ से बड़ा ही अजीबोगरीब तर्क दिया है।
बीजेपी की सरकार नहीं आनी चाहिए, मोदी को रोकना ज़रूरी – फवाद चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पाकिस्तान pic.twitter.com/mRMK2mzxRI
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) May 2, 2024
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने वीडियो शेयर किए जाने की वजह बताते हुए कहा, वो ऐसे हर व्यक्ति को प्रमोट करेंगे जो सही बात कहता है, फिर चाहे वह राहुल गांधी हों या कोई और। राहुल गांधी की तारीफ करते हुए फवाद ने कहा कि कांग्रेस नेता ने भारत के मौजूदा हालातों को सही तरीके से सामने रखा है। राहुल ने ये बताया है कि भारत में किस तरह से अमीर और गरीब के बीच की खाईं बढ़ रही है। सरकार के द्वारा कैसे सिर्फ कुछ चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जो भी कोई अतिवादियों के खिलाफ कोई बात करेगा, उसे मेरा समर्थन है।
#WATCH | On former Pakistan minister Fawad Chaudhry’s ‘Rahul on fire’ praise remark, Congress leader Rashid Alvi says, “…The statement by Fawad Chaudhry is done under pressure by Nawaz Sharif and his brother’s government. PM Modi has very good relations with Nawaz Sharif. This… pic.twitter.com/Czv8X3DDiI
— ANI (@ANI) May 2, 2024
वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी कहते हैं, फवाद चौधरी का बयान पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनके भाई की सरकार के दबाव में दिया गया है। पीएम मोदी के नवाज शरीफ के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। यह बयान इसलिए आया है ताकि हमारे प्रधानमंत्री इसका फायदा उठा सकें। मनमोहन सिंह, राहुल गांधी या सोनिया गांधी कभी पाकिस्तान नहीं गए। अल्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जरूर पाकिस्तान गए थे और वो भी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए, तो पाकिस्तान के साथ रिश्ते किसके हुए?