
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। एक्टर ने 67 की उम्र में आखिरी सांस ली है। सतीश कौशिक फिल्मों में की गई अपनी कॉमेडी के लिए खासा जाने जाते हैं। फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को उन्होंने इतनी खूबसूरती से निभाया जिसे आज भी लोग याद करके खुश हो जाते हैं। हालांकि एक्टर के लिए इस मुकाम को हासिल करना उतना आसान नहीं था। कम लोग ही ये जानते हैं कि एक्टर ने अपने करियर को निर्देशक के रूप में शुरू किया था। सतीश कौशिक की पहली फिल्म ‘रूप की रानी चोर का राजा’ थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस फिल्म के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद एक्टर ने हार नहीं मानी और खुद ही एक्टिंग के करियर में उतर गए। फिर क्या उनका ये कदम सफल रहा। एक के बाद एक उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा।
फिल्मों में सफल रहे सतीश कौशिक की जिंदगी में ऐसा भी मौका आया था जब उन्होंने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था। इतना ही नहीं नीना गुप्ता के आने वाले बच्चे को लेकर भी ऐसी बात कह दी थी जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया था। आज हम आपको इस आर्टिकल में सतीश कौशिक और नीना गुप्ता के ही उस किस्से के बारे में बताएंगे जिसने काफी चर्चा बटोरी थी…
View this post on Instagram
नीना गुप्ता को किया था प्रपोज
सतीश कौशिक ने शशि से साल 1985 में शादी की थी लेकिन उनके दिल में तो बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता राज किया करती थी। उस वक्त जब नीना बिना शादी के ही प्रेग्नेंट थी और उनके साथ कोई नहीं था तो सतीश कौशिक उनके लिए सहारा बनकर सामने आए। सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था और कहा था कि अगर उनका पैदा होने वाला डार्क रंग का होगा तो कह देना वो मेरा (सतीश कौशिक) है। इसके आगे सतीश कौशिक ने नीना को ये कहा था कि वो बच्चे के पैदा होने के बाद शादी कर लेंगे।
सतीश कौशिक और नीना गुप्ता का ये रिश्ता कोई अपवाह नहीं थी क्योंकि नीना गुप्ता ने अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ में इसे लिखा है। अपनी किताब में नीना गुप्ता ने बताया था कि सतीश कौशिक ने जब उन्हें ये बात कही तो उनकी आंखें भर आई थी। एक दोस्त होकर उन्होंने जिस तरह से कठिन समय में मुझे सहारा देने की कोशिश की वो कभी नहीं भूल सकती।
हालांकि नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक के इस शादी वाले प्रपोजल को ये कहकर मना कर दिया था कि उन्हें अब इसकी जरूरत नहीं है। जब एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक से नीना गुप्ता को प्रपोज करने को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने उनकी तारीफ की और कहा कि वो एक सच्चा दोस्त होने के नाते उनके साथ खड़े होना चाहते थे लेकिन जिस तरह से सिंगल मदर होकर उन्होंने सब कुछ संभाला वो काबिले तारीफ है…