newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिश्तेदारों से क्यों परेशान हैं शाहिद कपूर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Shahid Kapoor Goofy Video: सोशल मीडिया पर जस्ट लुकिंग वॉऊ के बाद अब “मोटा”(Tu Motta Kinna Ho Gaya) ट्रेंड कर रहा है। इस पर कई स्टार्स वीडियो बना चुके हैं। अब शाहिद ने भी इस फनी वीडियो (Shahid Kapoor Funny Video) पर अपना हिडन टैलेंट दिखाया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर(Shahid Kapoor Funny Video) की कृति सेनन(  Kriti Sanon) की फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया”(‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्टर एक रोबोट से दिल लगाने वाले हैं, हालांकि इस वक्त सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Video) काफी वायरल हो रहे हैं, हालांकि वो फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी एक वीडियो की वजह से छाए हुए हैं। शाहिद ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे आपको भी अपने रिश्तेदारों की याद आ जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)


“मोटा” पर शाहिद का फनी वीडियो

सोशल मीडिया पर जस्ट लुकिंग वॉऊ के बाद अब “मोटा”(Tu Motta Kinna Ho Gaya) ट्रेंड कर रहा है। इस पर कई स्टार्स वीडियो बना चुके हैं। अब शाहिद ने भी इस फनी वीडियो (Shahid Kapoor Funny Video) पर अपना हिडन टैलेंट दिखाया है। उन्होंने सिर पर पल्लू लेकर किसी आंटी की तरफ एक्सप्रेशन दिए हैं। एक्टर के हाथ में चाय का कप है और वो किसी रिश्तेदार की तरह बुराई कर रहे हैं। वीडियो में एक्टर आंटी बने कह रहे हैं— किन्ना मोटा, शर्ट भी नहीं आती, पैंट भी नहीं आती। इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा-  “मेरा पसंदीदा रिश्तेदार”…। वीडियो को देखकर लगता है कि एक्टर भी ऐसे रिश्तेदारों की वजह से परेशान हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)


यूजर्स को पसंद आया शाहिद का आंटी अवतार

यूजर्स भी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शाहिद का ये साइड मुझे काफी पसंद है। एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- हा हा हा…मैं जब बेरोजगार थी तो ऐसी ही हरकत करती थी। एक अन्य यूजर्स ने कमेंट कर लिखा- मुझे इस आंटी के मेरी जिंदगी में रोज आने से कोई आपत्ति नहीं है। एक्टर की वीडियो पर काफी फनी कमेंट्स आ रहे हैं, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। एक्टर पहले भी इस तरह की फनी वीडियो करते रहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)