newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KRK: क्यों KRK ने Bollywood वालों को भगवान से माफ़ी मांगने और हवन करने की दी सलाह, बोले – बॉलीवुड का वक़्त बहुत खराब है

KRK: क्यों KRK ने Bollywood वालों को भगवान से माफ़ी मांगने और हवन करने की दी सलाह, बोले – बॉलीवुड का वक़्त बहुत खराब है इसके अलावा बॉलीवुड के खान गैंग पर भी केआरके वार करते रहते हैं। पूरे बॉलीवुड पर केआरके का हमला जारी रहता है। हाल ही में केआरके ने बॉलीवुड को लेकर फिर से टिप्पणी की है यहां हम वही बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। केआरके (#KRK) यानी कमाल आर खान (Kamaal R Khan) लगातार ट्विटर (Twitter) पर बॉलीवुड (Bollywood) के ऊपर हमलावर रहते हैं। अपने ट्वीट के माध्यम से लगातार चर्चा में बने रहते हैं या फिर यूट्यूब पर उनका रिव्यू चर्चा में बना रहता है। कभी न कभी किसी न किसी बात को लेकर कमाल आर खान खबरों में छाए रहते हैं। अभी कुछ ही दिन पहले जब करण जौहर (Karan Johar) ने ट्विटर से खुद को बाहर कर लिया तब भी करण जौहर के ट्वीट के बाद, केआरके ने भी ट्वीट किया था और करण जौहर से पूछा था कि अब वो कैसे फिल्म के रिव्यू ,करण जौहर को भेजेंगे। इसके अलावा बॉलीवुड के खान गैंग पर भी केआरके वार करते रहते हैं। पूरे बॉलीवुड पर केआरके का हमला जारी रहता है। हाल ही में केआरके ने बॉलीवुड को लेकर फिर से टिप्पणी की है यहां हम वही बताने वाले हैं।

अब से कुछ ही देर पहले केआरके ने ट्वीट करके कहा है कि असल में बॉलीवुड को दर्शकों की कोई फिक्र नहीं है। वो पब्लिक को गंभीरता से नहीं लेता है। यारियां 2 की घोषणा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि निर्माता भूषण कुमार जानते हैं कि ये फिल्म डिसास्टर होगी फिर वो इस तरह की फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा केआरके ने बॉलीवुड को एक साथ हवन करने की भी सलाह दे डाली है और भगवान से माफ़ी मांगने को कहा है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है,“मैं पहले विश्वाश नहीं करता था। लेकिन अब मैं विश्वाश करता हूं कि बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत के श्राप से ग्रसित है। पूरे बॉलीवुड को एक साथ रहकर, एक साथ हवन करना चाहिए और भगवान से माफ़ी मांगना चाहिए। उन्हें भगवान से वादा करना चाहिए कि आगे से बॉलीवुड किसी भी बाहरी व्यक्ति को परेशान नहीं करेगा।

केआरके ने 10 हिंदी फिल्म का नाम लिया है जो इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई हैं। लेकिन केआरके के मुताबिक़ इनमें से सभी फिल्मों के बारे में ज्यादातर दर्शक जानते नहीं हैं। केआरके के मुताबिक बॉलीवुड ने इससे बुरा समय कभी नहीं देखा है। केआरके ने तीन ट्ववीट के माध्यम से सीधे बॉलीवुड पर निशाना साधा है और बॉलीवुड को हवन करने की सलाह दे डाली है। इसके अलावा भगवान से माफ़ी मांगने की बात कही और बॉलीवुड को याद दिलाया है कि वो इस वक़्त अपने सबसे खराब दौर में है। इस शुक्रवार जो 10 फिल्म रिलीज़ हो रही हैं जिनका केआरके ने जिक्र किया है वो हैं – DoctorG, Code Name Triranga, Modi Ji Ki Beti, Kantara(Dub), Jaggu Ki Lalten, Love U Loktantra, Kahani Rabberband Ki, Aye Zindagi, Kartoot, Mid day meal