Connect with us

मनोरंजन

Satish Kaushik death: सतीश कौशिक की मौत पर उठ रहे सवाल पर पत्नी शशि का जवाब, जानिए क्या बोली..

Satish Kaushik death: सतीश कौशिक की पत्नी ने कहा, रात को होली पार्टी करने के बाद वो 9 से 10 बजे सो गए थे। उन्हें हार्ट अटैक हुआ था और उसी वजह से उनकी मौत हुई। शशि ने विकास मालू की पत्नी द्वारा लगाए पैसों के आरोपों को गलत बताया। शशि ने कहा कि विकास मालू ने सतीश कौशिक से पैसे नहीं लिए थे। किसी बात पर उनका झगड़ा नहीं हुआ था।

Published

satish kaushik wife

नई दिल्ली। बीते दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के अचानक निधन की खबर ने सबको सन्न कर दिया था। सतीश कौशिक के निधन को लेकर अब सस्पेंस खड़ा हो गया है। सतीश कौशिक की हार्ट अटैक या फिर हत्या इसको लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है। उनकी मौत को लेकर नया-नया एंगल सामने आ रहा है। बता दें कि मुंबई में फिल्मी सितारों के साथ होली खेलने के बाद सतीश कौशिक गुरुग्राम में अपने दोस्त विकास मालू के फॉर्म हाउस में पहुंचे थे। जहां उनकी होली वाली रात को मौत हो गई। इसी बीच सतीश कौशिक जिस विकास मालू की होली पार्टी में शामिल होने आए थे उसी विकास की पत्नी सान्वी मालू ने आरोप लगाए कि ये मौत नहीं बल्कि इसके पीछे हत्या की आशंका है। सान्वी मालू ने विकास और सतीश कौशिक के बीच नोकझोंक की बात कही थी। इसी बीच अब सतीश कौशिक की मौत पर उठ रहे सवाल और सान्वी मालू के आरोपों पर अभिनेता की पत्नी शशि कौशिक का जवाब सामने आया है। दरअसल एक न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए शशि ने सतीश कौशिक की मौत की पूरी सच्चाई बताई। साथ ही विकास मालू पर लग रहे आरोपों को उन्होंने निराधार बताया।

satish koushik

सतीश कौशिक की पत्नी ने कहा, रात को होली पार्टी करने के बाद वो 9 से 10 बजे सो गए थे। उन्हें हार्ट अटैक हुआ था और उसी वजह से उनकी मौत हुई। शशि ने विकास मालू की पत्नी द्वारा लगाए पैसों के आरोपों को गलत बताया। शशि ने कहा कि विकास मालू ने सतीश कौशिक से पैसे नहीं लिए थे। किसी बात पर उनका झगड़ा नहीं हुआ था।

बता दें कि सान्वी ने बीते दिन दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने सिलसिलेवार ढंग से बताया कि सतीश कौशिक दुबई में भी विकास मालू के घर पर जाते थे। वहां भी पैसों के लेन-देन की बात होती थी। 15 करोड़ रुपये निवेश के सिलसिले में सतीश कौशिक से लिए थे। बार-बार सतीश कौशिक पैसा मांग रहे थे। लेकिन वो देना नहीं चाहते थे। इसलिए होली वाले दिन उनको कुछ ऐसा पदार्थ खिलाया गया। जिसकी वजह से उनको हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी है।

आरोपों पर सतीश कौशिक के दोस्त की सफाई-

सतीश कौशिक के मौत के आरोपों पर दोस्त विकास मालू की सफाई सामने आई है। विकास मालू ने सोशल मीडिया पर लिखा, सतीश कौशिक 30 साल से उनके परिवार की तरह थे। लेकिन दुनिया को एक मिनट भी नहीं लगा। मेरे नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर। त्रासदी हमेशा अप्रत्याशित होती है और जोर नहीं होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Malu (@vmkuber)

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement