newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lady Finger Part 1 On Ullu: पति के चल रहे अफेयर से पत्नी हुई परेशान, सच्चाई के पता लगाने गई तो पता चली एक और सच्चाई

Lady Finger Part 1 On Ullu: पति के चल रहे अफेयर से पत्नी हुई परेशान, सच्चाई के पता लगाने गई तो पता चली एक और सच्चाई इन सब सीरीज और शो के कई एपिसोड रिलीज़ किये जा चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। आज हम यहां एक नए शो के बारे में बात करेंगे जो हाल ही में उल्लू एप पर रिलीज़ किया गया है। आज हम यहां लेडी फिंगर पार्ट 1 (Lady Finger 1) के बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। उल्लू ऐप पर कई ऐसी फिल्में और सीरीज आती रहती हैं जो बोल्ड फिल्मों के शौकीन लोगों को खूब लुभाती हैं। उल्लू ऐप (ULLU App) पर एक नया एपिसोड फिर से रिलीज़ कर दिया गया है। जिसका नाम शहद पार्ट 2 (Shahad Part 2 ) है। ये एपिसोड भी अन्य एपिसोड की तरह बोल्डनेस से भरा हुआ है। जिसमें हॉटनेस भी देखने को मिलती है। वैसे तो फिल्म (Movie) और वेब सीरीज (Web Series) के लिए कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां पर सीरीज और फिल्में रिलीज़ होती हैं। जब से ओटीटी प्लेटफार्म (Ott) आए हैं। लोगों के लिए तब से कंटेंट की भरमार हो गई है। लोग जिस तरह के कंटेंट चाहते हैं वो देख सकते हैं। इसके अलावा अगर लोगों का शौक कुछ ऐसे कंटेंट पर है जो थोड़ा बोल्ड (Bold Movie) और देशी हो तो उसके लिए भी उल्लू (ULLU), ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) और तमाम ऐसे ऐप हैं जो बोल्ड और देशी सीरीज भी देते हैं। जैसे पलंगतोड़ (Palangtod), सिसकियां (Siskiyan), खून भरी मांग (Khoon Bhari Maang) इन सब सीरीज और शो के कई एपिसोड रिलीज़ किये जा चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। आज हम यहां एक नए शो के बारे में बात करेंगे जो हाल ही में उल्लू एप पर रिलीज़ किया गया है। आज हम यहां लेडी फिंगर पार्ट 1 (Lady Finger 1) के बारे में बात करने वाले हैं।

उल्लू ऐप पर लेडी फिंगर का पार्ट 1 रिलीज़ हुआ है। लेडी फिंगर का पार्ट 1 आपको 53 मिनट का मिलने वाला है। जिसमें आयुषी जायसवाल, पल्ल्वी देवनाथ, और माहि कौर देखने को मिलने वाली हैं। अगर इस शो की बात करें तो इसमें आपको बहुत बढ़िया सीन दिखने वाले हैं। इस शो में आपको आयुषी जायसवाल और पल्ल्वी देवनाथ के बोल्ड सीन आपको देखने को मिलने वाले हैं। इस एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की आयुषी एक शादीशुदा महिला है जिसका पति किसी और से प्यार करता है और ये कोई और पल्ल्वी देवनाथ ही है। आयुषी के पति आयुषी को ज्यादा समय नहीं देता है जिसके बाद से आयुषी को अपने पति पर शक होता है इसके अलावा वो अपने पति को एक दिन पल्ल्वी देवनाथ के साथ देखती भी है। ऐसे में आयुषी, अपने पति की सच्चाई को सामने लाने लिए माही कौर का सहारा लेती है लेकिन माही कौर और आयुषी के पति के बीच में संबंध स्थापित हो जाते हैं।

जैसा की आपको कहानी से पता चल गया होगा कैसे एक पति अपनी पत्नी को छोड़कर बाहर शारीरिक संबंध बना रहा है। इस लिहाज़ से ये कहानी और भी बोल्ड बन जाती है। एपिसोड में आपको पल्ल्ववी के साथ आयुषी के पति के बेहतरीन बोल्ड सीन देखने को मिलते हैं। इसके अलावा जिस तरह से माही कौर के साथ अब रिश्ता जुड़ गया है ऐसा मुमकिन है कि आने वाले एपिसोड में इससे और भी ज्यादा बोल्ड सीन आपको देखने को मिले। अगर आप कोई बोल्ड और हॉट सीरीज देखना चाहते हैं तब आप इस एपिसोड को देख सकते हैं जिसमें आपको रोमांस का तड़का देखने को मिलने वाला है।