नई दिल्ली| रणबीर कपूर के फैंस और उनके चाहने वाले कम नही हैं| जो अब एक्शन हीरो की लिस्ट में शामिल होने वाले हैं| काफी दिन बाद रणबीर कपूर एक ही साल में दो फिल्म में वापसी करने वाले हैं| आखिरी बार रणबीर कपूर को फिल्म संजू में देखा गया था जिसके बाद उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर टहलकर मचा दिया था और अब वो अपनी फिल्म शमशेरा लेकर आ रहे हैं जो भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने को तैयार है| 22 जुलाई में उनकी फिल्म शमशेरा रिलीज़ होने वाली है जिसमें वो बेहतरीन एक्शन करते नज़र आने वाले हैं| शमशेरा के ट्रेलर और गीत के रिलीज़ के बाद लोगों ने उसे खूब पसंद किया है| ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर शमशेरा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाने वाली है|
आपको बता दें शमशेरा फिल्म की एडवांस बुकिंग पर सभी की नज़र है और फिल्म की एडवांस बुकिंग की भी शुरुआत हो चुकी है| काफी संख्या में दर्शकों ने फिल्म देखने की ईच्छा जाहिर किया है और इस वजह से ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग से शुरुआत कर सकती है| अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म अपने पहले दिन में 15 से 20 करोड़ का कारोबार कर सकती है|
शमशेरा में बड़े बड़े कलाकारों ने काम किया है एक तरफ संजय दत्त हैं तो दूसरी तरफ रणबीर कपूर और वाणी दत्त भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं| ट्रेलर आने के बाद से फिल्म की तुलना केजीएफ़ जैसी फिल्म से की जा रही है और लोग यह बात करने में लगे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ़ को पीछा कर देगी| खैर यह तो वक़्त पर है लेकिन आपको बता दें शमशेरा फिल्म को डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और यह 150 करोड़ रूपये के बजट में बनी फिल्म है| फिल्म की पहले दिन की बुकिंग से ही दर्शक ने फिल्म के प्रति अपना प्रेम दिखाना शुरू किया है और अपनी सीट बुक कर रहे हैं| ऐसे में अभी फिल्म के रिलीज़ होने के 5-6 दिन के दौरान फिल्म के लिए अच्छी बुकिंग देखी जा सकती है इस अनुसार फिल्म रिलीज़ के पहले दिन एक अच्छी ओपनिंग दे सकती है|