newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lady Finger Part 2 On Ullu: क्या लेडी फिंगर के दूसरे एपिसोड में दिखेगा रोमांस का तड़का या फिर दूसरा एपिसोड है फीका -फीका

Lady Finger Part 2 On Ullu: क्या लेडी फिंगर के दूसरे एपिसोड में दिखेगा रोमांस का तड़का या फिर दूसरा एपिसोड है फीका -फीका आज हम यहां एक नए शो के बारे में बात करेंगे जो हाल ही में उल्लू एप पर रिलीज़ किया गया है। आज हम यहां लेडी फिंगर पार्ट 2 (Lady Finger 2) के बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। उल्लू ऐप पर कई ऐसी फिल्में और सीरीज आती रहती हैं जो बोल्ड फिल्मों के शौकीन लोगों को खूब लुभाती हैं। उल्लू ऐप (ULLU App) पर एक नया एपिसोड फिर से रिलीज़ कर दिया गया है। जिसका नाम शहद पार्ट 2 (Shahad Part 2 ) है। ये एपिसोड भी अन्य एपिसोड की तरह बोल्डनेस से भरा हुआ है। जिसमें हॉटनेस भी देखने को मिलती है। वैसे तो फिल्म (Movie) और वेब सीरीज (Web Series) के लिए कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां पर सीरीज और फिल्में रिलीज़ होती हैं। जब से ओटीटी प्लेटफार्म (Ott) आए हैं। लोगों के लिए तब से कंटेंट की भरमार हो गई है। लोग जिस तरह के कंटेंट चाहते हैं वो देख सकते हैं। इसके अलावा अगर लोगों का शौक कुछ ऐसे कंटेंट पर है जो थोड़ा बोल्ड (Bold Movie) और देशी हो तो उसके लिए भी उल्लू (ULLU), ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) और तमाम ऐसे ऐप हैं जो बोल्ड और देशी सीरीज भी देते हैं। जैसे पलंगतोड़ (Palangtod), सिसकियां (Siskiyan), खून भरी मांग (Khoon Bhari Maang) इन सब सीरीज और शो के कई एपिसोड रिलीज़ किये जा चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। आज हम यहां एक नए शो के बारे में बात करेंगे जो हाल ही में उल्लू एप पर रिलीज़ किया गया है। आज हम यहां लेडी फिंगर पार्ट 2 (Lady Finger 2) के बारे में बात करने वाले हैं।

हमने लेडी फिंगर के पार्ट 1 के 53 मिनट के एपिसोड में देखा और इस 53 मिनट के एपिसोड में बोल्ड और हॉट फिल्मों के शौकीन के दिल में जगह बना ली। दूसरे एपिसोड में हमने आयुषी और पल्ल्वी के बोल्ड अंदाज़ को देखा। हमने देखा कैसे आयुषी का पति पल्ल्वी से प्यार करता है। जब आयुषी अपने पति की सच्चाई को सामने लाने के लिए माही कौर का सहारा लेती है तो हमने देखा था कि माही कौर और आयुषी के पति के बीच भी संबंध स्थापित हो जाता है। लेडी फिंगर के पार्ट 2 में कहानी ज्यादा आगे तो नहीं बढ़ती है लेकिन इसी बीच में केंद्रित रहती है कि आखिर आयुषी का पति उसे समय नहीं देकर और सभी को समय देता रहता है।

इसी में आपको बोल्ड और हॉट सीन देखने को मिलते रहते हैं। भले इस सीरीज में आपको बहुत सारे डार्क हॉट सीन देखने को न मिले हों लेकिन फिर भी आपके ये एपिसोड भी आपका मनोरंजन करता रहता है। अगर आपको लेडी फिंगर का पहला एपिसोड पसंद आया है तो आप इसके दूसरे एपिसोड भी पसंद करने वाले हैं। क्योंकि दूसरे एपिसोड में भी आयुषी के पति को और लड़कियों के साथ रोमांस करते दिखाया है। वहीं आयुषी अपने पति के प्यार की तलाश में भटकती रहती है। जो दर्शक बोल्ड और हॉट फिल्म के शौकीन हैं उनके लिए ये एक बढ़िया एपिसोड है जिसे वो देख सकते हैं। जिसमें आपको कुछ अडल्ट सीन भी देखने को मिलते हैं।