newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KGF Chapter 2: बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही यश की केजीएफ 2, सिर्फ हिंदी में ही किया इतने करोड़ का कलेक्शन

KGF Chapter 2: फिल्म घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी रिकॉर्ड को तोड़ रही हैं। एक बार फिर फिल्म ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म राजामौली की फिल्म आरआरआर का भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई की है।

नई दिल्ली। यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी रिकॉर्ड को तोड़ रही हैं। एक बार फिर फिल्म ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म राजामौली की फिल्म आरआरआर का भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म घरेलू स्तर पर 350 करोड़ के जादुई आंकड़े पर पहुंच गई है। खास बात ये है कि ये रिकॉर्ड सिर्फ फिल्म ने हिंदी भाषा में तोड़ा है।  वहीं फिल्म वर्ल्ड वाइल्ड 997 करोड़ का शानदार बिजनेस करने में कामयाब रही हैं। फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

तरण आदर्श ने दी जानकारी

ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- #KGF2 अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है … शानदार सप्ताह 2… 75 करोड़ से ऊपर का किया शानदार कलेक्शन।आज  350 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार। शुक्रवार- 11.56 करोड़, शनिवार-18.25 करोड़, रविवार- 22.68 करोड़, सोमवार- 8.28 करोड़, मंगलवार 7.48 करोड़, बुधवार 6.25 करोड़, गुरुवार 5.68 करोड़। कुल कलेक्शन 348.81 करोड़ रुपये। बता दें कि ये शानदार कलेक्शन फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में ही किया है। मालूम हो कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने सिर्फ तीन दिनों में ही 143.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था।


वर्ल्ड वाइल्ड भी कर रही धमाकेदार कलेक्शन

वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 997 करोड़ का शानदार बिजनेस कर चुकी है। फिल्म चौथे नंबर पर है जिसने अभी तक 1000 करोड़ का कलेक्शन किया हो। गौरतलब है कि फिल्म ओटीटी पर भी जल्द रिलीज की जाएगी। हालांकि फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी ये तय नहीं है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम ने खरीद लिए हैं। फिल्म ओटीटी पर कई भाषाओं में स्ट्रीम की जाएगी।