नई दिल्ली। 2022 बॉलीवुड मूवी को लेकर कुछ ख़ास नहीं रहा। खासकर हिंदी मूवी इस साल उस तरह का जलवा नहीं दिखा पाईं जो जलवा साउथ की मूवी ने दिखाया है। बॉलीवुड की तमाम फिल्में, इस मामले में फिसड्डी साबित हुईं। वहीं साऊथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे ऊंचे किए हैं। इस साल तमाम फिल्में रिलीज़ हुईं। जिनमें से ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। अक्षय कुमार जो बहुत कम फ्लॉप फिल्में देते हैं उनकी पांच फिल्म इस साल बुरी तरह से पिटी। साल 2023 की शुरुआत में बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में हम आपके लिए इस साल रिलीज़ हुई कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने इस साल बॉक्स ऑफिस का सम्मान बनाए रखा है। यहां हम साल 2022 की अब तक की रिलीज़ हुई उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
KGF 2
आज केजीएफ फिल्म युवाओं में सबसे प्रसिद्ध है। केजीएफ स्टार यश भी खूब पॉपुलर हैं। इन दोनों से ही ज्यादा पॉपुलर है रॉकी भाई। इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक रही है केजीएफ 2 जिसे साऊथ के मेकर्स ने बनाया है। बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 ने इस साल की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्मों में नाम कमाया है। 1200 से 1250 करोड़ रूपये का कारोबार इस फिल्म ने किया है।
RRR
ये तो वो फिल्म है जिसकी चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। राम चरण और जूनियर एनटीआर को उनके काम और राजामौली को उनके डायरेक्शन के लिए इस फिल्म के कारण ही प्रशंसा मिली है। ऑस्कर में भी इस फिल्म को भेजा गया है। इसके अलावा विदेश के कई रिकॉर्ड इस फिल्म ने अपने नाम किए और आगे और भी रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। इस फिल्म ने भी करीब 1200 करोड़ रूपये का कारोबार करते हुए एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में अपना नाम कमाया है।
Brahmastra
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म का बहुत विरोध हुआ और फिल्म को पूरी तरह से बहिष्कार किया गया, लेकिन मेकर्स के अनुसार इस फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया। हालांकि खबरें ये थीं कि इस फिल्म के झूठे कलेक्शन को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया। इस फिल्म को अपने वीएफएक्स के कारण पसंद किया गया इसे आप डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
The Kashmir Files
विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में करीब 314 करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता तब अर्जित की, जब कोविड महामारी थी।
Kantara
कन्नड़ा फिल्म इंडस्ट्री से रिलीज़ हुई फिल्म कांतारा ने हर जगह अपना जादू बिखेरा। मात्र 20 करोड़ के आसपास बजट में बनी फिल्म ने देखते देखते करीब 400 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं। ये इस साल की सबसे सफल और बेहद पसंद की जाने वाली फिल्म में से एक है।
Vikram
कमल हासन की इस फिल्म ने भी 2022 में खूब नाम कमाया है। एक्शन थ्रिलर मूवी दर्शकों को खूब पसंद आई। इस फिल्म ने करीब 500 करोड़ रूपये की वर्ल्डवाइड कमाई की। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 2022 में छाई रही और 2022 की पसंदीदा फिल्मों में से एक फिल्म रही है।
Bhool Bhulaiyaa 2
कार्तिक आर्यन को 2022 में जिस फिल्म से प्रसिद्धि मिली वो है भूल भुलैया 2 | इस फिल्म से दर्शकों को उम्मीदें कम थीं, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आकर करिश्मा कर दिया। भूल भुलैया 2 ने, भूल भुलैया के पहले पार्ट के अक्षय कुमार की कमी खलने नहीं दी और बॉक्स ऑफिस पर 2022 की सफल फिल्मों में नाम दर्ज़ करा लिया।
Ponniyin Selvan
मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेलवन ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। इस फिल्म ने भी बहुत जल्द करीब 400 करोड़ रूपये का कारोबार पार कर लिया। फिल्म में मणिरत्नम का डायरेक्शन ख़ास तौर पर देखने को मिलता है। मणिरत्नम अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं और जब साल 2022 में उनकी फिल्म रिलीज़ हुई तो इसने भी बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा किया।
Drishyam 2
अजय देवगन की थैंक गॉड फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो लेकिन उनकी फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। दृश्यम 2 एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर बनकर साल 2022 में रिलीज़ हुई जिसने तमाम फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बिगाड़ दिया। जब तमाम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसल रही थी तब इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम बनाया।