newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP-Congress Made Allegations Against Each Other In Scuffle Issue : धक्का-मुक्की मामले में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप-प्रत्यारोप, जानिए किसने, क्या कहा?

BJP And Congress Made Allegations Against Each Other In Scuffle Issue : बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई पेश की। इस दौरान राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी। वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सोच रहे थे कि राहुल गांधी संसद में उनके द्वारा किए गए कुकृत्य के लिए, क्षमा मांगेंगे लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी। मुझे तो समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की ही क्यों?

नई दिल्ली। संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की और उसमें बीजेपी के दो सांसदों के घायल होने के मामले में बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई पेश की। इस दौरान राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी। वहीं कांग्रेस की पीसी के बाद बीजेपी ने फिर से पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सोच रहे थे कि राहुल गांधी संसद में उनके द्वारा किए गए कुकृत्य के लिए, पाप के लिए क्षमा मांगेंगे लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी। मुझे तो समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की ही क्यों?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उस प्रेस कांफ्रेंस में भी राहुल गांधी का अहंकार झलक रहा था। आज जो कुछ संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। सांसदों को यह अधिकार है कि वो अपना विरोध प्रकट करें। कांग्रेस सांसद पिछले कई दिनों से संसद के मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे तो बीजेपी और एनडीए सांसद किसी दूसरे द्वार से या किनारे से संसद के अंदर जाते रहे। मगर आज जब बीजेपी के सांसद मकर द्वार पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे तो राहुल गांधी जानबूझकर उनके बीच पहुंच गए जबकि सुरक्षाकर्मियों ने उनसे साइड से जाने का आग्रह किया। राहुल ने हमारे सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की।

शिवराज बोले, यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने मकर द्वार के बीच से क्यों गुजरे, वो क्या सोचकर वहां आए थे? इससे पहले कांग्रेस राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो शुरू से मुद्दों से ध्यान भटका रही थी। बीजेपी की सोच आंबेडकर विरोधी है। राहुल ने कहा कि आज जब हम संसद जा रहे थे तो सदन की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे और उन्होंने हमें अंदर जाने से रोका।