नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है इन दिनों टीआरपी चार्ट में टॉप पर काबिज है। शो बड़े ही इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ गया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर पर एक कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स ने केस किया और आरोप लगाया कि अभीर कॉन्सर्ट में नहीं पहुंचा। अभीर के खिलाफ ये केस पोद्दार फर्म से चारु लड़ने वाली है। आज के एपिसोड में दादीसा और मनीष की जमकर बहबाजी होगी जहां बीच-बचाव के चक्कर में अरमान का हाथ मनीष को लगेगा और वो गिर जाएंगे।
अभीरा का उठा अरमान पर से भरोसा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान अभीरा को अकेले में समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभीरा का भरोसा अरमान से उठ चुका है। वो बार-बार एक ही सवाल करती है कि दक्ष का सच क्यों छिपाया। अरमान अभीरा से वादा करता है कि वो दोबारा ऐसी कोई गलती नहीं करेगा। लेकिन अभीरा का कहना है कि वो अरमान को माफ करती है लेकिन भरोसा नहीं। दूसरी तरफ मनीष को आज अवॉर्ड मिलने वाला है और अवॉर्ड भी कावेरी के हाथ से मिलने वाला है लेकिन उससे पहले ही फूफासा ने नया खेल खेल दिया है।\
कावेरी और मनीष की लड़ाई
होता ये है कि कावेरी की नेम प्लेट को खुद सूरज अपने पैरों से गंदा कर देता है लेकिन कावेरी को ये बताता है कि ये हरकत मनीश ने की है। अवॉर्ड शो के दौरान दादीसा गुस्से में मनीष के हाथ में अवॉर्ड देने के बजाय अपनी चप्पल पकड़ा देती है और मनीष आग बबूला हो जाता है। मीडिया के सामने ही दोनों में भयंकर बहस होती है। अरमान और अभीरा मौके पर पहुंच जाते हैं,जहां दादीसा अभीरा के बांझ होने का ताना देती है लेकिन अरमान अपने ही परिवार का साथ देता है। आगे आने वाले एपिसोड में अभीरा ने रिश्ता खत्म करने का मन बना लिया है।