newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tulsi Gabbard Visited BAPS Akshardham Temple New Jersey : बीएपीएस के प्रमुख स्वामी महाराज की 103वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं तुलसी गबार्ड

Tulsi Gabbard Visited BAPS Akshardham Temple New Jersey : अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने न्यू जर्सी के बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर में 1,000 से अधिक श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर आकर मैं खुद को अभिभूत महसूस कर रही हूं। प्रमुख स्वामी महाराज की 103वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य और गर्व की बात है।

नई दिल्ली। अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड हाल ही में रॉबिंसविले, न्यू जर्सी स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वहां पर 1,000 से अधिक श्रद्धालुओं को संबोधित भी किया। तुलसी गबार्ड को डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय खुफिया विभाग की प्रमुख के तौर पर चुना है। नमस्ते के साथ अपनी बात की शुरुआत करते हुए तुलसी गबार्ड ने कहा कि बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर आकर मैं खुद को अभिभूत महसूस कर रही हूं। बीएपीएस के प्रमुख स्वामी महाराज की 103वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य और गर्व की बात है।

अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया विभाग की प्रमुख गबार्ड ने कहा कि इस प्रतिष्ठित अक्षरधाम मंदिर की मूर्तियां और नक्काशी बहुत ही दिव्य और मनोरम हैं। हर एक मूर्ति अद्भुत है और हर नक्काशी में एक कहनी और उसका अर्थ है। भगवद गीता में लिखी हुई भगवान कृष्ण और अर्जुन की कुछ सबसे प्रसिद्ध कहानियों का नक्काशी में वर्णन सभी को प्रेरित करने वाला है। गबार्ड ने कहा कि बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर आकर जितनी शांति और सुकून मुझे महसूस हो रहा है मेरा मानना है कि यहां आने वाले हर व्यक्ति को ऐसी की शांति का अनुभव मंदिर में आने पर होता होगा। स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की भव्यता अपने आप में बहुत कुछ कहती है।

इससे पहले बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर पहुंचने पर तुलसी गबार्ड के माथे पर टीका लगाकर और फूलों की माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने पूरे अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया और हाथ जोड़भर भगवान का आशीर्वाद लिया। अमेरिकी सांसद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अक्षरधाम मंदिर से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने अक्षरधाम मंदिर दौरे की कुछ फोटोज शेयर करते हुए पूरे अमेरिका से आए हिंदू नेताओं, रॉबिन्सविले के मेयर, परिषद के सदस्यों तथा बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किए जाने पर आभार जताया।