newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 December Written Update: जयपुर में पोद्दार परिवार और गोयनका परिवार में घमासान, गायब होगी अभीरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 December Written Update: वहीं अभीरा कॉलेज में ताने कसने वालों की बैंड बजा देती है। अभीरा का बदला अवतार देखकर अरमान खुश होता है। तभी कॉलेज में एक लड़की परेशान है तो अभीर और अरमान मिलकर उसे समझाते हैं।

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अरमान और अभीरा की कॉलेज की लव स्टोरी दिखाई जा रही हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि कॉलेज में अरमान और अभीरा के रिश्ते का सच सामने आ गया है,जिसके बाद से बहुत सारी बातें बनने लगी हैं। अभीर अभीरा को जुगाड़ू और मुंहफट बनकर इनसब से डील करने की सलाह देगा जबकि चारु अरमान से कहेगी कि उसे इन गॉसिप को लेकर कुछ करना चाहिए।

अभीर से परेशान हुई चारू
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि चारू अभीर से परेशान है क्योंकि वो उसकी बाद सुनने को तैयार नहीं है। चारू अभीर के खिलाफ केस लड़ने वाली है, वहीं अभीरा अभीर को समझाती है कि वो अपने गुस्से को थोड़ा शांत रखा करें, क्योंकि गुस्सा होना उसकी आदत बन चुकी है। अभीरा की बात को ध्यान में रखकर अभीर चारू के पास जाता है और फ्री में शो करने की अपील करता है और उसे शो के टिकट भी देता है लेकिन चारू अभीर को एक आंख भी पसंद नहीं करती है, इसलिए वो टिकट लेने से  मना कर देती है लेकिन चारू की छोटी बहन कियारा को अभीर से प्यार है और वो उसके जयपुर वाले शो में जाना चाहती है और उसके लिए रूही को मनाती हैं।

अभीरा को मनाने की अरमान ने सोची नई तरकीब

वहीं अभीरा कॉलेज में ताने कसने वालों की बैंड बजा देती है। अभीरा का बदला अवतार देखकर अरमान खुश होता है। तभी कॉलेज में एक लड़की परेशान है तो अभीर और अरमान मिलकर उसे समझाते हैं। अभीरा समझ जाती है कि अरमान कितना इंसान है, वो उसके बारे में सोचना चाहती है लेकिन मनीष और कायरव का गुस्सा याद आ जाता है। दूसरी तरफ अरमान के पास 8 दिन का समय है अभीरा को मनाने के लिए और अब कॉलेज भी बंद होने वाले हैं। अब अभीरा को मनाने के लिए अरमान सुरेखा की मदद लेता है और सारे परिवार को जयपुर ले जाने के लिए कहता है। अब जयपुर में पोद्दार परिवार और गोयनका परिवार के बीच महाभारत होने वाली है।