नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत कुछ इंटरेस्टिंग देखने को मिल रहा है। शो में जहां अरमान और अभीरा मिलने के लिए बेकरार है, वो वहीं विद्या की एक गलती से सब कुछ बर्बाद होने वाला है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर अपाहिज हो गया है और वो अपने खुद के पैरों से नहीं चल पाएगा। ये जानकर सारा परिवार दुखी होता है लेकिन सबसे ज्यादा सदमा अभीर को लगा है क्योंकि उसे अपने करियर की चिंता हो रही है।
विद्या को लगने वाला है झटका
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अभीर को लेकर परेशान है लेकिन अरमान अपनी हिम्मत और प्यार से अभीरा को संभालने की कोशिश करता है और वादा करता है कि वो हर हाल में उसका साथ देगा। अभीरा भी अरमान का प्यार पाकर खुश है। वहीं दूसरी तरफ विद्या परेशान है कि अगर सच सामने आया तो अरमान और अभीरा का रिश्ता दांव पर लग जाएगा लेकिन माधव को विद्या का सच पता चल गया है। एक्सीडेंट की जगह से एक पायल मिलती है,जो माधव ने दी विद्या को गिफ्ट की थी। माधव पायल को पहचान लेता है और विद्या से सवाल करता है।
माधव को पता चला सच
विद्या माधव को बता देती है कि जो कुछ हुआ वो हादसा था, उसे नहीं पता था कि वो अभीर है। माधव विद्या पर गुस्सा करता है और कानून का साथ देने की बात करता है लेकिन विद्या माधव को रोक लेती है। वो कहती है कि अगर ये सच सबके सामने आया तो इसका सीधा असर अरमान और अभीरा के रिश्ते पर पड़ेगा। अब माधव भी मान जाता है लेकिन अभीरा खुद सच की खोज में जयपुर निकलने वाली है। अभीरा खुद पता लगा लेगी कि एक्सीडेंट विद्या की वजह से हुआ है। अब इसका असर अरमान और अभीरा के रिश्ते पर पड़ने वाला है।