newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanjhawala Case: ‘6 महीने पहले भी हुआ था अंजलि का एक्सीडेंट’, परिजनों का बड़ा खुलासा

Kanjhawala Case: अंजलि के परिजनों ने खुलासा किया है कि आज से 6 माह पहले भी उसका एक्सीडेंट हुआ था। यह एक्सीडेंट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में हुआ था। अंजलि का यह एक्सीडेंट स्कूटी से हुआ था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में अंजलि संग हुई दरिंदगी मामला अब एक अबूझ पहेली बनता जा रहा है। पुलिस गिरफ्त में आई अंजलि की सहेली निधि अब अपने बयानों की जाल में फंस चुकी है। पहले निधि ने अंजलि के शराब पीने की बात कही थी, लेकिन अंजलि की पीएम रिपोर्ट ने उसके शराब पीने की बातों को सिरे से खारिज कर दिया है। इसके अलावा मीडिया से बातचीत के क्रम में निधि ने अंजलि संग हुई लड़ाई के बारे में कहा था कि स्कूटी चलाने को लेकर दोनों के बीच लड़ाई थी। निधि के मुताबिक, अजंलि शराब के नशे धुत थी और स्कूटी चलाने की जिद्द कर रही थी, लेकिन सामने आए अंजलि के दोस्त नवीन ने कहा कि दोनों सहेलियों के बीच पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसके बाद एक बार फिर से अंजलि सवालों के घेरे में आ चुकी है।

उधर, निधि के बारे में एक और खबर है कि साल 2020 में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी उसके खिलाफ दर्ज किया जा चुका था। उधर, अब मृतका अंजलि के बारे में उसके परिजनों ने एक और बड़ा खुलासा किया है। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

kanjhawala

दरअसल, अंजलि के परिजनों ने खुलासा किया है कि आज से 6 माह पहले भी उसका एक्सीडेंट हुआ था। यह एक्सीडेंट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में हुआ था। अंजलि का यह एक्सीडेंट स्कूटी से हुआ था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसके उपचार में 10 से 15 हजार रुपए का खर्चा हुआ था। अस्पताल में 20 से 25 दिन रहने के बाद अंजलि को घर भेज दिया गया है। यह एक्सीडेंट आज से 6 माह पहले हुआ था। परिजनों के मुताबिक, अंजलि का एक्सीडेंट करने वाला शख्स मौके से फरार हो गया था। बता दें कि यह खुलासा अंजलि की मौसी और बड़ी बहन ने किया है। ध्यान रहे कि इस मामले में साजिश की बू नजर आ रही है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच जारी है, लेकिन परिजनों को पुलिस जांच में भरोसा नहीं है। सीबीआई जांच की मांग की गई है। अब जांच संपन्न होने के बाद पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

उधर, अंजलि संग हुई दरिंदगी मामले में कई परतें खुलती जा रही हैं, जो इस पूरे मामले को नया एंगल दे रहे हैं। इस केस में अंजलि की दोस्त निधि लगातार सवालों के घेरे में बनी हुई है। अंजलि का दावा है कि उसकी अंजलि से 10-15 दिन पहले ही दोस्ती हुई थी, लेकिन अंजलि की मां ने साफ कर दिया है कि वो किसी अंजलि को नहीं जानती है। इसके अलावा अंजलि के पुराने दोस्त नवीन ने भी मीडिया के सामने स्पष्ट कर दिया है कि वो निधि को नहीं जानता है। न्यू ईयर के दिन उसकी अंजलि से यह पहली मुलाकात थी।