
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) से एक और आतंकी पकड़ा (Terrorist Arrested) गया है। ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है। पकड़ा गया आतंकी त्राल का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके अलावा जम्मू के उधमपुर से चार और संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए सभी आतंकियों से नगरोटा केस के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि नगरोटा में 19 नवंबर को सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 4 पाकिस्तानी आतंकियों को ट्रक में ही मार गिराया था। दरअसल, पाक के शरकगढ़ इलाके से इन आतंकियों ने घुसपैठ की और जम्मू की सीमा में दाखिल हुए। जिसके बाद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को मार गिराया।
मारे गए आंतकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारुद और हथियार बरामद हुए थे। ये अब तक बरामद सबसे बड़ी खेप है। । उनके पास से 11 एके -47 राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य उपकरण बरामद किए गए। ऐसा लगता है कि उन्होंने कुछ बड़ा करने के इरादे से घुसपैठ की थी और कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे।
आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि पिछले कुछ सालों के इतिहास में ये सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है। ये पहला वाक्या है जब आतंकियों से इतनी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं, ऐसा लगता है कि इनके मंसूबे काफी बड़े थे, जिसे नाकाम कर दिया गया है।