नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज 85000 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की सौगात देश को देने जा रहे हैं। साल 2014 में केंद्र में पहली बार सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी का लक्ष्य रेलवे में आमूल-चूल बदलाव कर इससे यात्रियों को बेहतर सेवा देने का रहा है। इसी कड़ी में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है। ज्यादातर रूट पर बिजली की ट्रेनें चलाई जा रही हैं और इसके साथ ही बुलेट ट्रेन का सपना भी 2026 तक साकार होने वाला है। इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर आधुनिक सुविधाओं वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस भी लगातार पटरियों पर रेलवे की तरफ से उतारी जा रही हैं। आज से 10 और नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही हैं। तो चलिए इनके रूट के बारे में जान लीजिए।
आज जिन 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे शुरू करने जा रहा है, उनमें अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसुरु-डॉ. एमजीआर सेंट्रल चेन्नै, पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन हैं। इसके अलावा अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत ट्रेन अब द्वारका तक जाएगी। जबकि, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़ तक विस्तार दिया जा रहा है। वहीं, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज और तिरुअनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत अब मंगलुरु तक चलेगी। इससे इन राज्यों के यात्रियों को एक से दूसरी जगह आने-जाने में बहुत सुविधा होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। इन ट्रेनों को कम दूरी के स्थानों के बीच चलाया जा रहा है। अधिकतर वंदे भारत ट्रेनों से 8 से 9 घंटे में ही लोग एक से दूसरी जगह पहुंच सकते हैं। इसी साल रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की भी शुरुआत करने वाला है। इन स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को लंबी दूरी की यात्रा में इस्तेमाल किया जाएगा।