newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP Project Cheeta: कूनो नेशनल पार्क में आए 12 नए चीते, CM शिवराज ने बाड़े में छोड़ते हुए किया PM मोदी को याद

MP Project Cheeta: नई और दूसरी खेप में सात नर और पांच मादा चीता हैं। जिन्हें शनिवार सुबह ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतारा गया। चीतों को बाड़े में छोड़ते हुए एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो बाकी लोगों की मदद से पिंजरे का मुंह खोल रहे हैं

नई दिल्ली। विलुप्त होते चीतों को बचाने और उनकी बसावट के लिए शुरू की गई योजना ‘चीता प्रोजेक्ट’ पर लगातार काम जारी है।आज दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया है। इन चीजों को भारतीय वायुसेना के विमान से दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया और फिर आज सुबह मध्य प्रदेश के नेशनल कुनो नेशनल में सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा छोड़ा गया है। दक्षिण अफ्रीका से चीतों की ये दूसरी खेप है जिसे भारत लाया गया। सबसे पहली खेप के चीतों को खुद पीएम मोदी ने बाड़ों में छोड़ा था।

कूनों में हुए पूरे 20 चीते

नई और दूसरी खेप में सात नर और पांच मादा चीता हैं। जिन्हें शनिवार सुबह ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतारा गया। चीतों को बाड़े में छोड़ते हुए एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो बाकी लोगों की मदद से पिंजरे का मुंह खोल रहे हैं और बाड़ों में चीतों को छोड़ रहे हैं। बता दें कि बीते साल सितंबर में नामीबिया से चीतों की पहली खेप मंगाई गई थी। जहां से 8 चीतों तो एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया था। इन चीतों को पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। अब कूनो नेशनल पार्क में टोटल 20 चीते हो गए हैं।

 

पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त

चीतों को बाड़े में छोड़ते हुए शिवराज सिंह ने पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन के कारण ही आज देश में चीतों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। मैं पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद करता हूँ, आज उन्हीं की वजह से पार्क में चीतों की संख्या बढ़ी हैं। ये सभी चीते शारीरिक रूप से पूरी तरह ठीक हैं और सैलानी भी इन्हें देखकर खुश होंगे।