newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में वायरस के 14,306 नए कोरोना केस, 443 लोगों की मौत

Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,306 नए मामले आए और 443 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8,538 मामले और 71 मौतें शामिल हैं।

नई दिल्ली।  देश में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। हर रोज के साथ देश में कोरोना वायरस के 15 हजार के करीब मामले सामने आ रहे थे। तो वहीं आज सोमवार को बीते 24 घंटे में वायरस के 14,306 नए कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों की मानें तो इस दौरान 18,762 रिकवरी हुईं और 443 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Coronavirus

देश में कोरोना का कुल आंकड़ा

कुल मामले: 3,41,89,774
सक्रिय मामले: 1,67,695
कुल रिकवरी: 3,35,67,367
कुल मौतें: 4,54,712
कुल वैक्सीनेशन: 1,02,27,12,895

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,306 नए मामले आए और 443 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8,538 मामले और 71 मौतें शामिल हैं।

Corona Vaccine

दी गई 102 करोड़ वैक्सीन की डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 24 अक्टूबर तक देशभर में कोरोना वैक्सीन के 102 करोड़ 27 लाख 12 हजार डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 12.30 लाख टीके लगाए गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक कोरोना के करीब 60 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 12 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। इनका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।