newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: 24 घंटे में सामने आए 16 हजार से अधिक नए केस, 113 लोगों की मौत

Corona Update in India: रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,752 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,10,96,731 हो गई है। वहीं 113 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,57,051 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 1,64,511 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,07,75,169 है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढोतरी देखने को मिली रही है। पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 16,752 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 113 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,752 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,10,96,731 हो गई है। वहीं 113 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,57,051 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 1,64,511 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,07,75,169 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि भारत में कल तक कोरोनावायरस के लिए कुल 21,62,31,106 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,95,723 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

बता दें कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है और अब तक 1,43,01,266 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।