newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Independence Day Celebrations 2023: इस बार स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले पहुंचेंगे 1700 खास मेहमान, पीएम मोदी ने की है पहल

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले में तीनों सेनाओं का शौर्य भी दिखने जा रहा है। सेना की टुकड़ियां और वायुसेना के हेलीकॉप्टर यहां अभ्यास करते दिखे। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है। लालकिला के आसपास मकानों की छतों पर स्नाइपर और सुरक्षाबल तैनात हैं।

नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी है। पीएम नरेंद्र मोदी इस मौके पर दिल्ली के लालकिला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस बार ये समारोह कुछ खास होने वाला है। इसकी वजह हैं समाज के कुछ तबकों से आने वाले मेहमान। पीएम मोदी हमेशा कुछ अलग सोच के लिए पहचाने जाते हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर समाज के अलग-अलग तबकों के मेहमान बुलाकर अपनी इस पहचान को वो और मजबूत करने जा रहे हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक लालकिला पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से 1700 खास मेहमानों को न्योता दिया गया है।

red fort delhi

जिन खास मेहमानों को लालकिला के सामने बैठकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने का मौका मिलने जा रहा है, उनमें गांवों के सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे और मजदूर होंगे। इन सभी का योगदान जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अमृत सरोवर योजना और सेंट्रल विस्टा तैयार करने में रहा है। समाज के एक बड़े तबके से आने वाले इन लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला बुलाने की पहल सरकार ने अपने जनभागीदारी के नजरिए से की है। सभी 1700 खास अतिथियों को लालकिला पर समारोह के अलावा राष्ट्रीय समर स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय भी दिखाया जाएगा। पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसानों, मजदूरों, शिक्षकों, ग्राम प्रधानों वगैरा को स्वतंत्रता दिवस समारोह में खास मेहमान के तौर पर शामिल होने का न्योता दिया गया है।

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले में तीनों सेनाओं का शौर्य भी दिखने जा रहा है। सेना की टुकड़ियां और वायुसेना के हेलीकॉप्टर यहां अभ्यास करते दिखे। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है। लालकिला के आसपास मकानों की छतों पर स्नाइपर और सुरक्षाबल तैनात हैं। कार्यक्रम के दौरान पतंग और ड्रोन उड़ाने पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी। दिल्ली में विमान भी न तो उड़ान भरेंगे और न ही लैंड करेंगे। कुल मिलाकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।