newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नौगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 2 आतंकियों का किया सफाया

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में शनिवार सुबह एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए है।

नई दिल्ली। घाटी में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में शनिवार सुबह एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए है। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके -47 और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। खबरों के मुताबिक अभी भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

indian Army

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए से बौखलाया पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लगी है कि ये आतंकी बॉर्डर पर घुसपैठ कर रहे थे या फिर बॉर्डर के पास में लगे किसी गांव में छुपे हुए थे।

सेना ने आगे कहा, “आज तड़के एलओसी के पास कुपवाड़ा जिले में स्थित हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में संदिग्ध गतिविधियों के होने का पता लगा। सुरक्षा बलों ने तेजी से घात लगाकर हमला किया जिसमें दो आतंकी मारे गए। दो एके-47 सहित कई और हथियार बरामद किए गए।”