
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने इसमें दिल्ली की जनता से बहुत सारे वादे किए हैं। महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह, एलजीपी सिलेंडर में 500 की सब्सिडी देने की बात संकल्प पत्र में कही गई है। इसके साथ ही होली और दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा भी बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता में आई तो दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत’ योजना लागू की जाएगी, 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर भी दिल्लीवासियों को दिया जाएगा।
Delhi: BJP National President JP Nadda says, “We add to the ‘Sankalp Patra’ of the Bharatiya Janata Party that under the ‘Mahila Samriddhi Yojana’, ₹2500 will be given to every woman, and it will be passed in the first Cabinet meeting under the Mahila Samriddhi Yojana…” pic.twitter.com/Hu3ebbaHES
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
नड्डा ने कहा, हम बीजेपी के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए के फैसले को पहली कैबिनेट मीटिंग में पारित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि जब कोविड आया था तो आप-दा के लोगों को दिल्ली से चलता करने का काम किया, उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया, आज ये पूर्वांचलियों के चैंपियन बन रहे हैं, घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, दिल्ली की जनता इन्हें सबक सिखाएगी और बाहर का रास्ता दिखाएगी।
Delhi: BJP National President JP Nadda says, “…Today, these people (Aam Aadmi Party) are posing as champions of Purvanchalis… The people of Delhi will teach them a lesson and show them the way out” pic.twitter.com/0Wa098Um0p
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
संकल्प पत्र के वादे
– ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत हर महिला को 2500 महीना प्रतिमाह
– एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी
– होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
– मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत 6 न्यूट्रीशनल किट और गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए
– दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू करने के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से भी 5 लाख के इलाज का कवर, कुल मिलाकर दिल्लीवासियों के लिए 10 लाख का इलाज फ्री
– अटल कैंटीन शुरू की जाएगी जिसमें 5 रुपए में खाना मिलेगा
– 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों की पेंशन को 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपए किया जाएगा
– आम आदमी पार्टी सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार की जाँच कराई जाएगी